सेंसेक्स वैश्विक रझान के मद्देनजर शुरुआती करोबार में 314 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow1242071

सेंसेक्स वैश्विक रझान के मद्देनजर शुरुआती करोबार में 314 अंक चढ़ा

बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में 314 अंक से अधिक चढ़ा। ऐसा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा निकट अवधि में ब्याज दर बढ़ोतरी रोकने के संकेत के मद्देनजर वैश्विक रझान में मजबूती के मद्देनजर हुआ।

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में 314 अंक से अधिक चढ़ा। ऐसा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा निकट अवधि में ब्याज दर बढ़ोतरी रोकने के संकेत के मद्देनजर वैश्विक रझान में मजबूती के मद्देनजर हुआ।

 

रुपए में तेजी से भी शेयर बाजार के रझान को मजबूती मिली। रुपया 11 पैसे की चढ़कर 63 रुपये प्रति डालर पर कारोबार कर रहा था। सूचकांक ने पिछले सत्र में 416.44 अंक की तेजी दर्ज की थी और आज 314.29 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 27,440.86 पर पहुंच गया। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 82.10 अंक या 1.01 प्रतिशत चढ़कर 8,241.40 पर पहुंच गया।

 

Trending news