बाजार में टॉप 7 कंपनियों का दबदबा, 79,929 करोड़ बढ़ी मार्केट कैप, टॉप पर रही ITC
Advertisement
trendingNow1425351

बाजार में टॉप 7 कंपनियों का दबदबा, 79,929 करोड़ बढ़ी मार्केट कैप, टॉप पर रही ITC

देश की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 79,929 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन आईटीसी का रहा है.

बाजार में टॉप 7 कंपनियों का दबदबा, 79,929 करोड़ बढ़ी मार्केट कैप, टॉप पर रही ITC

नई दिल्ली: देश की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 79,929 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन आईटीसी का रहा है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी सात शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 35,129.72 करोड़ रुपये बढ़ा है, जो सबसे अधिक रहा है. इसके बाद कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 3,69,259.15 करोड़ रुपये हो गया.

SBI रहा दूसरा टॉप गेनर
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,891.57 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,778.68 करोड़ रुपये रहा. वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,712.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,563.52 करोड़ रुपये हो गया. इसी प्रकार आईटी क्षेत्र की इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,722.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,00,219.21 करोड़ रुपये रहा और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,515.53 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,414.74 करोड़ रुपये हो गया.

टीसीएस को हुआ नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 665.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,15,772.03 करोड़ रुपये रहा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 292.23 करोड़ रुपये बढ़कर 3,58,798.88 करोड़ रुपये रहा. वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह में 20,234.02 करोड़ रुपये घटकर 7,43,930.44 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 4,279.27 घटकर 2,49,893.89 करोड़ रुपये हो गया. मारुति के भी बाजार पूंजीकरण में 2,153.83 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है जो 2,81,401.17 करोड़ रुपये हो गया.

मार्केट कैप के लिहाज से TCS अब भी नंबर वन
कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर बनी हुई है. इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 840.48 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के रिकार्ड स्तर 37,336.85 अंक पर बंद हुआ.

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: RIL, HDFC बैंक, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैक का स्थान रहा.

(इनपुट भाषा)

Trending news