धनतेरस 2017: जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow1346794

धनतेरस 2017: जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

खरीदारी के लिए भी अलग-अलग शुभ मुहूर्त हैं. मुहूर्त के अनुसार खरीदारी करने से लाभ की प्राप्ति होगी.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: धनतेरस के दिन से दीये जलाना शुरू कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे दिवाली का प्रारंभ माना जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व आकाश मंडल के बारहवें नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी के साये तले मनाया जाएगा, जिसके स्वामी सूर्यदेव हैं. यही वजह है कि इस बार धनतेरस धन के साथ ही इस बार धनतेरस का पर्व प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य और आनंद लेकर आया है.

  1. धनवंतरि का जन्मदिन होता है 
  2. इस दिन स्वर्ण और आभूषण खरीदने की प्रथा है
  3. दिवाली का त्यौहार धनतेरस के साथ ही शुरू हो जाता है

धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और मृत्युदेव यमराज की पूजा-अर्चना को विशेष महत्त्व दिया जाता है. इस दिन को धनवंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस बार पूजा का मुहूर्त वृष लगन में शाम 6:57 से रात 8:49 बजे तक है. इसको अतिरिक्त निम्न मुहूर्त भी शुभ हैं-

धनतेरस 2017 शुभ मुहूर्त
धन तेरस तिथि - 17 अक्टूबर 2017, मंगलवार
धनतेरस पूजन मुर्हुत - सायं 07:19 बजे से 08:17 बजे तक
प्रदोष काल - सायं 05:45 से रात्रि 08:17 बजे तक
वृषभ काल - सायं 07:19 बजे से रात्रि 09:14 बजे तक
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ - मध्यरात्रि 00:26 से, 17 अक्टूबर 2017
त्रयोदशी तिथि समाप्त - सायं 00:08 बजे, 18 अक्टूबर 2017

यह भी पढ़ें: धनतेरस 2017: इस दिन जरूर खरीदें ये चीजें

खरीदारी के लिए भी अलग-अलग शुभ मुहूर्त हैं. मुहूर्त के अनुसार खरीदारी करने से लाभ की प्राप्ति होगी.

खरीदारी के मुहूर्त
काल सुबह 7.33 तक दवा, खाद्यान्न  
शुभ  9.13 तक वाहन,मशीन,कपड़ा,शेयर,घरेलू सामान
चर  14.12 तक  गाड़ी, गतिमान वस्तु, गजट 
लाभ 15.51 तकलाभ कमाने वाली मशीन,औजार, कंप्यूटर,शेयर 
अमृत 17.31 तक जेवर, बर्तन, खिलौना, कपड़ा, स्टेशनरी 
काल 19.11 तक घरेलू सामान, खाद्यान्न, दवा 

धनतेरस पर कुछ खास चीजें हैं जिन्हें खरीदकर घर लाने और उनकी पूजा करने से आपको माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का आशीर्वाद मिलेगा. जिससे कभी भी धन से संबंधित बाधा नहीं होगी और सदा सुख बना रहेगा. 

आमतौर पर लोग इस दिन जेवरात खरीदने को शुभ मानते हैं, लेकिन साबुत धनिया और झाड़ू जैसी चीजें धनतेरस पर खरीदना ज्यादा लाभकारी होती है. नमक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, धातु के बर्तन, कुबेर की फोटो, सात मुखी रुद्राक्ष को खरीदने से आपको लाभ पहुंचेगा.

Trending news