शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया 15 पैसा कमजोर
Advertisement
trendingNow1346816

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया 15 पैसा कमजोर

रुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 20.77 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 32,654.41 अंक पर पहुंच गया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 45.58 अंकों की गिरावट के साथ 32,588.06 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,224.70 पर कारोबार करते देखे गए.  

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.77 अंकों की मजबूती के साथ 32654.41 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.2 अंकों की गिरावट के साथ 10,227.65 पर खुला. 

यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स 201 अंक उछला

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 64.89 प्रति डॉलर पर खुला. इससे रुपये में पिछले छह दिन से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा.

विदेशी कोषों की निकासी तथा आयातकों की डॉलर मांग से रुपये में गिरावट आई. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. सोमवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 64.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 

Trending news