सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, लेंगे शक्तिकांत का स्थान
Advertisement
trendingNow1332709

सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला आर्थिक मामलों के सचिव का पद, लेंगे शक्तिकांत का स्थान

वरिष्ठ नौकरशाह सुभाष चंद्र गर्ग ने आज आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. यह विभाग वित्त मंत्रालय के तहत कार्य करता है.

1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र को प्रशासनिक सेवाओं का करीब 30 साल का अनुभव है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वरिष्ठ नौकरशाह सुभाष चंद्र गर्ग ने आज आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. यह विभाग वित्त मंत्रालय के तहत कार्य करता है.

गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वह शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. तब से इस पद का अतिरिक्त प्रभार कॉरपोरेट मामलों के सचिव तपन रे के पास था.

आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव बनने से पहले सुभाष चंद्र गर्ग वॉशिंगटन स्थित वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेश के पद पर नियुक्त थे. 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र को प्रशासनिक सेवाओं का करीब 30 साल का अनुभव है.

गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वह शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्‍त हो चुके हैं.

 

Trending news