स्वाइप टेक्नोलॉजी ने इंडियन मार्केट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए इस फोन का नाम स्वाइप इलीट प्रो (swipe elite pro) है. नए स्मार्टफोन में 3GB रैम है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है.
Trending Photos
नई दिल्ली : स्वाइप टेक्नोलॉजी ने इंडियन मार्केट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए इस फोन का नाम स्वाइप इलीट प्रो (swipe elite pro) है. नए स्मार्टफोन में 3GB रैम है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है. फिलहाल यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध है. इस फोन की खासियत है कि यह 4G VoLTE को सपोर्ट करता है और इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी है. इन खूबियों के साथ इस रेंज में यह फोन आपको आकर्षित कर सकता है.
6,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 3GB रैम के साथ पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. डयुल सिम वाला इलीट प्रो स्मार्टफोन में 6.0 मार्शमैलो एंड्रायड है. आगे पढ़िए फोन के अन्य फीचर्स...
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लॉन्च हुआ शाओमी Mi MIX 2, यहां देखें लॉन्चिंग VIDEO
डिस्पले और प्रोसेसर
स्वाइप के इलीट प्रो स्मार्टफोन में कंपनी ने 720 x1280 पिक्सल वाली 5.0 इंच की डिस्पले दी है. फोन में 1.4 गीगा हटर्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर है.
रैम
3 GB रैम के साथ लॉन्च किए गए इलीट प्रो स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है. फोन में 2500 mAh की बैटरी है. अन्य फीचर्स के मुकाबले फोन की बैटरी कम है.
यह भी पढ़ें : अगर आप Jio यूजर हैं तो यह गलती न करें अन्यथा बंद हो जाएगी FREE कॉलिंग
कैमरा
स्वाइप के नए फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.