टेलीकॉम कंपनियों ने दिया ट्राई को नया सुझाव, अगर माना गया तो फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स के दिन लद सकते हैं
Advertisement
trendingNow1329976

टेलीकॉम कंपनियों ने दिया ट्राई को नया सुझाव, अगर माना गया तो फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स के दिन लद सकते हैं

टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ने ट्राई को वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए मिनिमम फ्लोर प्राइस तय करने का सुझाव दिया है। (file)

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मुताबिक कुछ टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ने वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए मिनिमम फ्लोर प्राइस तय करने का सुझाव दिया है। अगर ट्राई ऐसा करता है तो टेलीकम्युनिकेशन ग्राहकों के लिए विभिन्न कंपनियों से फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स के दिन लद सकते हैं।

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि कुछ कंपनियों की ओर से आया यह नया विचार है और ट्राई इसके बारे में सोचेगा। उन्होंने कहा, हमने इस बारे में अभी कोई राय नहीं बनाई है। हमारी सोच खुली व विचार विमर्श की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सुझाव मौजूदा टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ने ही दिया है या नहीं।

शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि मिनिमम फ्लोर प्राइस तय करना शुल्क दरों पर सहनशीलता के ट्राई के रुख के उलट होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम कीमत के मुद्दे पर विचार विमर्श करना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों का तर्क है कि टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा अपने कस्टमर्स को लागत से कम कीमत पर सेवाओं की पेशकश इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा सकती है।

Trending news