Trending Photos
नई दिल्लीः 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा बिक चुका शियोमी का रेडमी नोट 4 इस बार गलत कारणों से चर्चा में है. चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रेडमी का लेसेट्स फोन एक ग्राहक की जेब में ब्लास्ट हो गया. वेबसाइट Sakshi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक ग्राहक की पॉकेट में रखा रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन कथित तौर पर फट गया. इससे ग्राहक की पांव भी जल गया. घटना आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के रावुलापेलम इलाके की है. पीड़ित का नाम भावना सूर्याकिरन बताया जा रहा है.
RedMi Note 4 Explodes In Owner's Pocket; Leaves A Hole In His Thigh https://t.co/JAuyazjSR1
— Sakshi Post (@SakshiPost) August 13, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्याकिरन अपनी बाइक पर जा रहा था तभी पॉकेट में रखा उसका स्मार्टफोन फट गया. पीड़ित ने वेबसाइट को बताया कि फोन से आग की लपटें निकल रही थी और इस वजह से तुरंत फोन को बाहर नहीं निकाल पाया. आसपास के लोग तुरंत सूर्याकिरन की सहायता के लिए आए और फोन को पॉकेट से निकालने में मदद की. जलते हुए फोन पर एक बाल्टी पानी भी डालने के बाद आग नहीं बुझ पाई थी.
Xiaomi का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 9999 रुपये
कंपनी को जब इस खबर की जानकारी मिली तो उसके प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है. ग्राहकों की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है. हमारी सभी डिवाइस को सख्त क्वालिटी टेस्ट से गुजारा जाता है. हम पीड़ित ग्राहक से संपर्क कर चुके हैं. मामले की जांच के लिए फोन को मंगाया जा रहा है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शियोमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में आग लगने की खबर आई हो. पिछले महीने एक स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा की वीडियो सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर शियोमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में आग लगती दिखाई गई थी. हालांकि कंपनी ने उस वीडियो को फर्जी करार दिया था.