खुशखबरी : अब NPS में 65 साल की उम्र में भी हो सकेंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1349078

खुशखबरी : अब NPS में 65 साल की उम्र में भी हो सकेंगे शामिल

पीएफआरडीए ने अब एनपीएस-निजी क्षेत्र (सभी नागरिकों और कॉपोर्रेट मॉडल) के तहत शामिल होने की अधिकतम आयु को मौजूदा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है.

खुशखबरी : अब NPS में 65 साल की उम्र में भी हो सकेंगे शामिल

नई दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में भागीदारी के लिए अधिकतम उम्रसीमा को बढ़ाकर 65 साल कर दिया है, जो वर्तमान में 60 साल थी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि देश में पेंशन कवरेज में वृद्धि के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कई पहल किए हैं.

  1. वर्तमान में 60 साल थी उम्रसीमा, अब 65 हुई
  2. 70 साल की उम्र तक NPS में कर सकेंगे योगदान

पीएफआरडीए ने अब एनपीएस-निजी क्षेत्र (सभी नागरिकों और कॉपोर्रेट मॉडल) के तहत शामिल होने की अधिकतम आयु को मौजूदा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है. अब कोई भी भारतीय नागरिक, निवासी या अनिवासी, जिसकी उम्र 60 से 65 साल के बीच हो, वह एनपीएस में शामिल हो सकता है और 70 साल की उम्र तक एनपीएस में योगदान कर सकता है.

यह भी पढ़ें : 69 लाख लोगों ने अपनाई अटल पेंशन योजना

बयान में कहा गया कि इसमें शामिल होने की उम्र सीमा बढ़ने से जो ग्राहक जीवन के बाद के चरण में एनपीएस में शामिल होना चाहते हैं, वे एनपीएस का लाभ उठाने में सक्षम होंगे.

Trending news