Jadavpur University Student: किसान के बेटे को मिली फेसबुक में 1.8 करोड़ की जॉब, गूगल-अमेजन को किया NO
Advertisement
trendingNow11234508

Jadavpur University Student: किसान के बेटे को मिली फेसबुक में 1.8 करोड़ की जॉब, गूगल-अमेजन को किया NO

Student Bags 1.8 Crore Job: Student Bags 1.8 Crore Job: बिसाख मंडल सितंबर में फेसबुक ज्वाइन करेंगे. उनकी पोस्टिंग लंदन में हुई है. उन्होंने कहा कि मैं सितंबर में फेसबुक ज्वाइन करूंगा. इस नौकरी को स्वीकार करने से पहले मुझे गूगल और अमेजॉन से ऑफर मिला था.

Jadavpur University Student: किसान के बेटे को मिली फेसबुक में 1.8 करोड़ की जॉब, गूगल-अमेजन को किया NO

Jadavpur University Student: कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र पर पैसों की बारिश हुई है. कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के छात्र बिसाख मंडल को फेसबुक से 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

बिसाख मंडल रामपुरहाट, बीरभूम के एक मामूली पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं और उनकी मां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. बिसाख ने 1.8 करोड़ का पैकेज हासिल करके उन्हें गौरवान्वित किया है. 

सितंबर में फेसबुक ज्वाइन बिसाख

बिसाख सितंबर में फेसबुक ज्वाइन करेंगे. उनकी पोस्टिंग लंदन में हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं सितंबर में फेसबुक ज्वाइन करूंगा. इस नौकरी को स्वीकार करने से पहले मुझे गूगल और अमेजन से ऑफर मिला था. मैंने सोचा था कि फेसबुक को चुनना सबसे अच्छा होगा क्योंकि उनके द्वारा दिया जाने वाला वेतन पैकेज अधिक था. जाहिर तौर पर मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं.'

जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपने छात्र की सफलता से अभिभूत हैं. बिसाख ने कहा कि मेरे प्रोफेसर वास्तव में खुश हैं. नौकरी का प्रस्ताव मिलने के बाद मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से भी बात की और उनमें से कुछ से मुलाकात की. 

इससे पहले जाधवपुर यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला था. ये सभी छात्र इंजीनियरिंग के हैं. बिसाख ने कहा कि वह जल्द लंदन जाने की तैयारी में जुट जाएंगे.

Azamgarh Loksabha Byelection Result: आजमगढ़ में मायावती ने अखिलेश के साथ कर दिया 'खेला', ऐसे बाजी मार गए 'निरहुआ'

Dharmendra Yadav Viral Video: 'HOW CAN YOU रोक', अधिकारियों पर भड़कने का धर्मेंद्र यादव का ये वीडियो खूब हो रहा वायरल

 

Trending news