Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस-सपा में डील के बाद NDA में हलचल तेज, OP राजभर ने UP-बिहार की 5 सीटों पर ठोकी दावेदारी
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस-सपा में डील के बाद NDA में हलचल तेज, OP राजभर ने UP-बिहार की 5 सीटों पर ठोकी दावेदारी

यूपी में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तो तय हो गया है लेकिन अब इसके बाद एनडीए में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी के साथ ओपी राजभर ने तीन सीटों की मांग कर दी है. उन्होंने बिहार में भी दो सीटें मांगी हैं.

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस-सपा में डील के बाद NDA में हलचल तेज, OP राजभर ने UP-बिहार की 5 सीटों पर ठोकी दावेदारी

OP Rajbhar Seat Demand: यूपी में इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तो तय हो गया है लेकिन अब इसके बाद एनडीए में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी के साथ ओपी राजभर ने तीन सीटों की मांग कर दी है. उन्होंने बिहार में भी दो सीटें मांगी हैं. ओपी राजभर ने एनडीए के सामने अपना प्रस्ताव रख दिया है. ओपी राजभर और राजभर समाज वोटों को खासा प्रभाव पूर्वांचल की सीटों पर माना जाता है. इसी को देखते हुए राजभर ने तीन सीटों की मांग कर दी है. अभी तक, बीजेपी या एनडीए के किसी अन्य सहयोगी दल की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

यूपी-बिहार में 5 सीटों की डिमांड

सूत्रों के अनुसार, ओपी राजभर ने बीजेपी से यूपी में घोसी, गाजीपुर और सलेमपुर सीट सुभासपा (SBSP) को देने की मांग की है. राजभर ने एनडीए गठबंधन के सामने SBSP का प्रस्ताव रख दिया है. इतना ही नहीं, ओपी राजभर, यूपी के साथ ही बिहार में भी दो सीटों की मांग कर रहे हैं.

(इनपुट- नीतीश पाण्डेय)

Trending news