CBSE Scholarship 2022: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, ये है क्राइटेरिया
Advertisement
trendingNow11396493

CBSE Scholarship 2022: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, ये है क्राइटेरिया

CBSE Scholarship 2022:  इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य उन मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. इस योजना के तहत 11वीं-12वीं के दौरान छात्राओं को दो साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी. यहां पढ़ें पूरी डिटेल...

CBSE Scholarship 2022: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, ये है क्राइटेरिया

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022: सीबीएसई के 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की ओर से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप योजना लाई गई है. इस स्कॉलरशिप स्कीम का नाम  सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप है. बोर्ड ने इस स्कीम को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई (CBSE) ने शुक्रवार को सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.

बोर्ड ने सिंगल गर्ल के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 11 वीं अध्ययनरत ऐसी छात्राएं जो इस स्कॉलरशिप पाना चाहती हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर cbse.gov.in जाकर आवेदन कर सकती हैं. अगर छात्रा पहले से इस योजना का लाभ ले रही हैं तो वह इसे रिन्यू भी करा सकती है.

क्या है सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य उन मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. इस योजना के तहत 11वीं-12वीं के दौरान छात्राओं को दो साल तक 500 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी.  इसका उद्देश्य लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देना और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. 

महत्वपूर्ण तारीखें
स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर 2022 तक किया जा सकेगा. 
स्कूल द्वारा स्कॉलरशिप का फॉर्म का वेरिफिकेशन 21 अक्टूबर से 21 नवंबर 2022 तक किया जाएगा. 

स्कॉलरशिप पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 
छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.
10वीं में न्यूनतम 60 फीसदी या 6.2 सीजीपीए ग्रेड मिला हो. 
सीबीएसई से संबद्ध किसी भी स्कूल में 11वीं में एडमिशन होना अनिवार्य है तभी योजना का लाभ मिलेगा.
एकेडमिक ईयर के दौरान जिन छात्राओं की 10वीं की  ट्यूशन फीस   1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए.
12वीं कक्षा में इस  स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए रिन्यू किया जा सकता है.
स्कॉलरशिप रिन्यू तभी होगी जब छात्रा ने 11वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों.

ऐसे करें आवेदन 
स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. यहां छात्राओं को फॉर्म भरकर 10वीं का रोल नंबर, सर्टिफिकेट नंबर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. बोर्ड के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म की हार्डकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी.

Trending news