CUET Registration 2022: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11143877

CUET Registration 2022: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें आवेदन

CUET Registration 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानि कि 7 अप्रैल से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि फॉर्म निर्धारित तारीख तक भर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

CUET Registration 2022: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें आवेदन

नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 7 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी सीयूईटी की ऑफिशियल वाबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.  छात्रों को सलाह है कि फॉर्म में गलतियां न करें, क्योंकि गलत फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

इस बार सीयूईटी का आयोजन देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाएगा. सीयूईटी के जरिए इस बार दिल्ली विवि, बीएचयू, जेएनयू सहित कई केंद्रीय विवि में प्रवेश दिया जाएगा. इससे पहले तक ये विवि खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते थे. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता था.

दरअसल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा को लेकर अब तक एनटीए की ओर से कोई निर्धारित तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स दी गई है.

जम्मू-कश्मीर: सरकार आदिवासी क्षेत्रों के 200 स्कूलों को करेगी अपग्रेड, जानें क्यों

महत्वपूर्ण तारीखें
1. रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 7 अप्रैल 2022
2. रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख - 6 मई, 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 6 मई रात 11.55 तक

ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिशियल वाबसाइट samarth.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए (सीयूईटी 2022) के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें.
5. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं. 
6. इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकल कर जरूर रख लें.

Trending news