लोकसभा उपचुनाव नतीजे: कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन जीता, बीजेपी हारी
Advertisement
trendingNow1405490

लोकसभा उपचुनाव नतीजे: कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन जीता, बीजेपी हारी

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में आज हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों से ही सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त बनाए रखी और आखिर गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया. जबकि महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शिवसेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे और जीत दर्ज की.

कैराना उपचुनाव : आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन और बीजेपी की मृगांका सिंह...
LIVE Blog

नई दिल्‍ली : राजनीतिक लिहाज से आज का दिन बेहद महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि देशभर में 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आ रहेे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. दोपहर 2 बजेे तक इन सीटों पर स्थिति स्‍पष्‍ट होने की संभावना है. इनमें सीटोंं में उत्‍तर प्रदेश की कैराना, महाराष्‍ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया है, जबकि उत्‍तर-पूर्वी भारत की नागालैंड लोकसभा सीट है. 

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में आज हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों से ही सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त बनाए रखी और आखिर गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया. जबकि महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शिवसेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे और जीत दर्ज की.

लाइव नतीजे देखने के लिए क्लिक करें... LIVE TV

31 May 2018
15:07 PM

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्‍सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया. 

14:23 PM

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 20,583 वोट से चुनाव जीत गई है. महाराष्‍ट्र में दो लोकसभा सीटों-भंडारा-गोंदिया व पालघर का चुनाव परिणाम सभी 4 बड़े राजनीतिक दलों- बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नतीजे का उनकी भावी दिशा पर असर पड़ने की संभावना है.

 

14:13 PM

महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट में बीजेपी के गवित राजेंद्र चुनाव जीत गए हैं. वह 29572 वोट से चुनाव जीते हैं. दूसरे नंबर पर शिवसेना रही.

13:42 PM

न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में, कैराना सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह ने हार कबूली. 

13:28 PM

महाराष्‍ट्र की पालघर सीट पर बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. यहां बीजेपी के गवित राजेंद्र 22,000 वोटों से निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.

13:04 PM

19 राउंड में गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम को 3,81,361 वोट मिले, जबकि बीजेपी की मृगांका को 3,36,039 को वोट मिले हैं. इस तरह तबस्‍सुम 45,322 वोटों से आगे चल रही हैं.

13:02 PM

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 51,219 वोट के साथ आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को 48,382 वोट मिले हैं. राकांपा उम्‍मीदवार को 3 राउंड की काउंटिंग में कुल 18,028 वोट मिले हैं. महाराष्‍ट्र में दो लोकसभा सीटों भंडारा-गोंदिया व पालघर का चुनाव परिणाम सभी चार बड़े राजनीतिक दलों- बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नतीजे का उनकी भावी दिशा पर असर पड़ने की संभावना है.

12:43 PM

महाराष्‍ट्र की पालघर लोस सीट में अब तक की काउंटिंग में बीजेपी के गवित राजेंद्र 2,63,683 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वह लगभग चुनाव जीतने के करीब हैं. यहां का चुनाव परिणाम सभी 4 बड़े राजनीतिक दलों- बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नतीजे का उनकी भावी दिशा पर असर पड़ने की संभावना है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक 12 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी थी.

12:40 PM

नागालैंड में बीजेपी अपने सहयोगी दल एनडीपीपी के साथ आगे है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन उम्‍मीदवार 34,669 वोटों से आगे है.

12:39 PM

वहीं अगर बात करें महाराष्‍ट्र की पालघर सीट की तो यहां भी बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. यहां बीजेपी के गवित राजेंद्र 22000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.

12:09 PM

कैराना में गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम लगातार आगे बनी हुई हैं और बीजेपी की मृगांका सिंह को पछाड़ रही हैं. फ‍िलहाल वह 43000 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

11:51 AM

नागालैंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी आगे चल रही है. यहां नगा पीपुल्‍स फ्रंट (एनपीएफ) पीछे चल रही है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन उम्‍मीदवार 14 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे है.

11:49 AM

पालघर में बीजेपी के गवित राजेंद्र 19,742 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक 12वें राउंड की गिनती हो चुकी है. न्‍यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी.

11:32 AM

शामली के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 14 राउंड की गिनती तक कैराना लोकसभा सीट पर कुल 5,43,394 वोटों की गिनती हो चुकी है. इनमें गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन को कुल 2,86,705 वोट प्राप्‍त हुए, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह को 2,44,627 वोट मिले हैं. इस तरह तबस्‍सुम हसन 42,078 वोटों से आगे चल रही हैं.

11:18 AM

कैराना में विपक्ष को मिल रहे मतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यहां गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन 42000 वोट से आगे चल रही हैं. यहां मतों का अंतर बड़े स्‍तर पर तबस्‍सुम को आगे बनाए हुए है.

11:02 AM

कैराना में गठबंधन प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन आठवें राउंड की गिनती के बाद भी लगातार आगे बनी हुई हैं. वे यहां बीजेपी की मृगांका सिंह को 19900 वोटों से आगे चल रही हैं.

10:58 AM

नागालैंड की इकलौती लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में एनडीपीपी उम्‍मीदवार 82192 वोट से आगे चल रहे थे. तोखेयो येपथोमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से उम्मीदवार हैं. वह 20,566 वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवार से आगे हैं.

10:54 AM

महाराष्‍ट्र की पालघर सीट पर बीजेपी के गवित राजेंद्र बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल वह 14,000 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि शिवसेना उम्‍मीदवार श्रीनिवास वनागा उनसे पीछे चल रहे हैं. छठे राउंड की गिनती में बीजेपी उम्‍मीदवार को 56812 वोट, जबकि बहुजन विकास आघाडी पार्टी के उम्‍मीदवार को 40,362, जबकि शिवसेना को 42566 मत प्राप्‍त हुए हैं.

10:29 AM

कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन 16000 से अधिक वोटों से बीजेपी की मृगांका सिंह को पछाड़ रही हैं. दूसरे राउंड की गिनती से ही तबस्‍सुम बढ़त बनाए हुए हैं.

10:21 AM

कैराना में तबस्‍सुम हसन 14500 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह उनसे पीछे चल रही हैं. तीसरे राउंड की गिनती पूरे होने पर गठबंधन की उम्‍मीदवार तबस्‍सुम को 75,503 वोट मिले हैं.

10:15 AM

महाराष्‍ट्र के पालघर में बहुजन विकास आघाडी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई है, जबकि शिवसेना दूसरे नंबर पर है. वहीं बीजेपी के गवित राजेंद्र सबसे आगे चल रहे हैं. 

10:09 AM

दूसरे राउंड की वोटिंग में गठबंधन की तबस्‍सुम करीब 10000 से ज्‍यादा वोटों से आगे हैं. यहां बीजेपी की मृगांका सिंह अब उनसे पीछे हो गई हैं. दो राउंड की वोटिंग में दोनों उम्‍मीदवारों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली है.

10:07 AM

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट पर एनसीपी के उम्‍मीदवार 3100 वोटों से आगे हुए. यहां बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

09:54 AM

महाराष्‍ट्र के पालघर में बीजेपी के गवित राजेंद्र 10,000 से ज्‍यादा मतों से आगे चल रहे हैं. यहां वे शिवसेना के उम्‍मीदवार श्रीनिवास वनागा को कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं.

09:45 AM

पालघर में बीजेपी के गविट राजेंद्र करीब 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला शिवसेना के श्रीनिवास वनागा से है, जोकि फिलहाल उनसे पीछे चल रहे हैं.

09:35 AM

कैराना सीट पर गठबंधन उम्‍मीदवार करीब 3874 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह उनसे पीछे हैं. इस सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें हैं.

09:26 AM

कैराना में गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम 3000 वोटों से आगे हुई, जबकि BJP की मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं. इस सीट पर दोनों उम्‍मीदवारों के बीच में काफी टक्‍कर देखने को मिली रही है.

09:14 AM

कैराना में गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम पीछे चल रही हैं. उधर, महाराष्‍ट्र के पालघर में बीजेपी के राजेंद्र गाविट 3000 वोटों से आगे हैं.

09:03 AM

कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन की उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन पीछे चल रही हैं. वहीं, भाजपा की मृगांका सिंंह आगे चल रही हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है.

08:53 AM

पालघर सीट पर बीजेपी केे राजेंद्र गाविट आगे, शिवसेना के श्रीनिवास वनागा पीछे.

08:50 AM

कैराना सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह आगे, गठबंधन की तबस्‍सुम हसन पीछे.

08:40 AM

भंडारा-गोंदिया सीट पर बीजेपी के हेमंत पाटले आगे.

08:30 AM

पालघर सीट पर शिवसेना के श्रीनिवास वनागा आगे.

08:05 AM

पहले रुझान में कैराना सीट पर गठबंधन की तबस्‍सुम हसन आगे, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह दूसरे नंबर पर.

Trending news