उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में आज हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों से ही सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त बनाए रखी और आखिर गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया. जबकि महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शिवसेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे और जीत दर्ज की.
Trending Photos
नई दिल्ली : राजनीतिक लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि देशभर में 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आ रहेे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. दोपहर 2 बजेे तक इन सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. इनमें सीटोंं में उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया है, जबकि उत्तर-पूर्वी भारत की नागालैंड लोकसभा सीट है.
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट उपचुनाव के नतीजों में आज हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों से ही सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को बढ़त बनाए रखी और आखिर गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया. जबकि महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शिवसेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे और जीत दर्ज की.
लाइव नतीजे देखने के लिए क्लिक करें... LIVE TV