महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी ने बीजेपी से करीब 20,583 वोट से बढ़त बना ली है.
Trending Photos
मुंबई : महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 20,583 वोट से चुनाव जीत गई है. महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों-भंडारा-गोंदिया व पालघर का चुनाव परिणाम सभी 4 बड़े राजनीतिक दलों- बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस नतीजे का उनकी भावी दिशा पर असर पड़ने की संभावना है. चुनाव अधिकारी ने कहा कि दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गणना सुबह आठ बजे शुरु हुई. भंडारा-गोंदिया के 49 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान खत्म हो जाने के बाद देर शाम अंतिम मतदान प्रतिशत संशोधित किया गया.
Maharashtra: Congress and NCP workers celebrate in Bhandara after NCP wins from Bhandara-Gondiya bypoll Lok Sabha constituency pic.twitter.com/QLEi3CfPhw
— ANI (@ANI) May 31, 2018
सोमवार को पालघर में 1.73 करोड़ मतदाताओं में से 53.22 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला था जबकि भंडारा-गोंदिया में कुल 1.76 करोड़ मतदाताओं में से 53.15 फीसद ने वोट डाला था. चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपीएटी में गड़बड़ी के आरोपों के बाद बुधवार को भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. पालघर सीट पर वर्तमान भाजपा सांसद चिंतामन वनागा के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया. भंडारा गोंदिया सीट पर भाजपा के नाना पटोले के पार्टी और लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई. दोनों ही सीटें भाजपा के लिए अहम हैं. भगवा दल भंडारा-गोंदिया सीट बचाए रखने के लिए राकांपा से दो दो हाथ कर रहा है जबकि पालघर में उसकी अपने नाराज सहयोगी शिवसेना से कड़ी टक्कर थी.