रजनीकांत की तमिल फिल्म 'रोबोट-2' में काम करेंगे अक्षय कुमार
Advertisement
trendingNow1280800

रजनीकांत की तमिल फिल्म 'रोबोट-2' में काम करेंगे अक्षय कुमार

हिंदी सिनेमा के दिग्गजों में शामिल खिलाड़ी अक्षय कुमार अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में अक्षय विलेन का किरदार निभाएंगे।

दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बनेंगे अक्षय कुमार

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गजों में शामिल खिलाड़ी अक्षय कुमार अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में अक्षय विलेन का किरदार निभाएंगे।

तमिल फिल्म में काम से बेहद खुश हूं

फिल्म को लेकर अक्षय ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं वहां तमिल फिल्म में काम करने वाला पहला बॉलीवुड एक्टर हूं। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वहां काम करने का मौका दिया। आपको इस तरह की भूमिकाएं नहीं मिलती।'

'गुजराती और बंगाली में भी काम करना चाहता हूं'

अक्षय ने कहा- 'मैं साउथ इंडियन फिल्म में काम कर यह मिथक तोडऩा चाहता हूं। मैं मराठी और पंजाबी फिल्म में काम कर चुका हूं। इसके बाद अब गुजराती, बिहारी और बंगाली फिल्म में भी काम करना चाहता हूं।'

Trending news