डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर स्टेज के पास ही बने हैलिपैड पर उतरा. हवा इतनी तेज थी कि स्टेज हवा में एक तरफ से उखड़कर उड़ने लगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय 'बदलापुर महोत्सव' का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मेगास्टार रवि किशन द्वारा किया गया. इस मौके पर रवि किशन ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया. यह कार्यक्रम 'सल्तनत बहादुर इंटर कालेज' में आयोजित किया गया. इसी दौरान जब रवि किशन परफॉर्म कर रहे थे, तभी केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर स्टेज के पास ही बने हैलिपैड पर उतरा. हवा इतनी तेज थी कि स्टेज हवा में एक तरफ से उखड़कर उड़ने लगा. इसके बावजूद रवि किशन स्टेज पर डटे रहे और अपनी परफॉर्मेंस नहीं रोकी. इस वीडियो को रवि किशन के पीआरओ उदय भगत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें रवि किशन ने भी तीन बार 'हा हा हा' लिखकर कमेंट किया है.
जॉन अब्राहम के साथ आएंगे नजर
बता दें, भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके रवि किशन निखिल आडवाणी की अगली बॉलीवुड फिल्म 'बाटला हाउस' में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. खुद निखिल आडवाणी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि रवि किशन को अपना फेवरेट एक्टर भी बताया. उन्होंने फिल्म का एक दृश्य का फोटो भी शेयर किया, जिसमें रवि किशन और जॉन साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, रवि किशन ने बताया कि 'बाटला हाउस' दिल्ली के बहुचर्चित एनकाउंटर पर आधारित है, जिसने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया था. हालांकि उन्होंने अपने रोल का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने निखिल आडवाणी की ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि फिल्म में वे एक पावरफुल भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है.
वहीं, हाल ही में रवि किशन की दो फिल्में 'छू मंतर' और 'पंडित जी बताई न बियाह कब होई 3' लॉन्च की गई थी. इन दोनों ही फिल्मों से प्रसिद्ध लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा और रवि किशन, निरहुआ सहित कई बड़े कलाकारों के निजी प्रचार प्रसार करने वाले उदय भगत भी निर्माण के क्षेत्र में उतर गए हैं. 'पटना से पाकिस्तान' और 'बॉर्डर' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संतोष मिश्रा ने अपने लेखन की शुरुआत भी रवि किशन की फिल्म से की थी और जब उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा तो उन्होंने रवि किशन के साथ ही 'कईसन पियवा के चरितर बा' की थी और अब बतौर निर्माता भी उन्होंने रवि किशन के साथ ही शुरुआत की है.