हाल ही में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसकी आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर तारीफ की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने आज ही अपनी फिल्म 'पटाखा' का ट्रेलर रिलीज किया है, जो काफी पंसद भी किया जा रहा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा दो बहनों के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'पटाखा' एक देसी कहानी को दिखाती है. यह फिल्म दो सगी बहनों की कहानी है जो एक दूसरे से बहुत नफरत करती हैं. ट्रेलर की यूं तो काफी तारीफ हो रही है, लेकिन सान्या मल्होत्रा के लिए सबसे खुशी की बात है कि उनके ऑनस्क्रीन 'हानीकारक बापू' यानी आमिर खान ने जमकर इस ट्रेलर की तारीफ की है.
ट्रेलर में आप दोनों बहनों को लड़ते-झगड़ते देख ही चुके हैं कि कैसे यह दो बहने बचपन से ही एक दूसरे से चिढ़ती हैं. ट्रेलर के अंत में जब एक-दूसरे से दूर भागने वाली यह बहने गलती से जिन दो लड़कों के साथ भागकर शादी करती हैं, वह भी भाई ही निकलते हैं. अब फिल्म में देखना दिल्चस्प होगा कि आगे क्या होगा. इस ट्रेलर को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिल्म 'दंगल' में रही उनकी को-एक्टर सान्या मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
Loved the trailer Sanya !!! Your first film after Dangal !! Good luck and all the very best !
Love.
a.https://t.co/WmW874ns0l— Aamir Khan (@aamir_khan) August 14, 2018
इस फिल्म में 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा और टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सुनील ग्रोवर भी कॉमडी करते नजर आएगे. यह फिल्म 28 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.