‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ में कविता का पाठ करने वाले थे आमिर
Advertisement

‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ में कविता का पाठ करने वाले थे आमिर

असहिष्णुता से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर हाल में विवाद के केंद्र में रहे अभिनेता आमिर खान ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन के तहत एक सांस्कृतिक आयोजन में शांति पर कविता का पाठ करने वाले थे जब वहां आग लग गयी।

‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ में कविता का पाठ करने वाले थे आमिर

मुंबई : असहिष्णुता से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर हाल में विवाद के केंद्र में रहे अभिनेता आमिर खान ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन के तहत एक सांस्कृतिक आयोजन में शांति पर कविता का पाठ करने वाले थे जब वहां आग लग गयी।

एक सूत्र ने कहा, ‘वह संत ज्ञानेश्वर द्वारा 13 सदी में लिखी गयी मराठी कविता ‘पसयादन’ का पाठ करने वाले थे।’ रविवार रात यहां के गिरगांव चौपाटी पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर आग लग गयी थी और वह जलकर खाक हो गया।

‘मेक इन इंडिया’ निवेश सम्मेलन के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां और नेता मौजूद थे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे अति विशिष्ट हस्तियों को सुरक्षित वहां से बाहर ले जाया गया। घटना के बाद कार्यक्रम बंद कर दिया गया।

Trending news