इरफान ने लिखा है, “मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं...'
Trending Photos
नई दिल्ली: इरफान खान एक बेहद दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गए हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर किया है. लेकिन जब से इरफान ने अपनी इस बीमारी के बारे में बात की है, उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी हैं. इरफान जल्द ही फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आने वाले हैं. ब्लैकमेल के निर्देशक अभिनय देव का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक बार भी एहसास नहीं हुआ कि इरफान को कोई बीमारी है, या वह किसी समस्या से जूझ रहे हैं.
ट्विटर पर दी बीमारी की जानकारी
इरफान ने लिखा है, “मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह- दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, जब निर्णायक जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. तब तक मेरे लिए दुआ करें.” 21 फरवरी को अभिनेता के प्रवक्ता ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि जांच में पता चला है कि वह गंभीर पीलिया से पीड़ित हैं.
इरफान की इस घोषणा के बाद सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारों ने इरफान की सेहत के लिए दुआएं मागी हैं.
Sending you lots of love, positivity and healing Irrfan....big hug
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) March 6, 2018
No matter what, I am sure you will emerge as a hero out of this too @irrfank All our prayers with you. Get well soon. https://t.co/mFvI4OW6r8
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 6, 2018
Wishing for these trying times to pass and praying for your speedy recovery and the best of health and happiness Irfan sir.
— dulquer salmaan (@dulQuer) March 5, 2018
God speed.
Sending healing energy nd lots of love for early mng arly recovery very soon Irrfan Sahab!
Inshallah !!— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) March 5, 2018
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 5, 2018
We all are with you sir. Wishing you a speedy recovery.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 6, 2018
Love and luck come back firing all guns
— Ronnie Lahiri (@ronnielahiri) March 5, 2018
Wishing you speedy recovery!! get well soon
— Patralekhaa (@Patralekhaa9) March 5, 2018
Get well soon Brother. Will say a prayer for you till you get back in action.
— rahul dholakia (@rahuldholakia) March 6, 2018
Wishing you a speedy & happy recovery sir
— Nidhi Singh (@Nnidhisin) March 6, 2018
तबियत बिगड़ने पर विशाल भारद्वाज ने टाली शूटिंग
बता दें कि पिछले हफ्ते ही फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा था कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग को अभिनेता इरफान खान की सेहत बिगड़ने के कारण आगे बढ़ा रहे हैं. विशाल भारद्वाज ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं फिल्म को कुछ महीनों के लिए रोक रहा हूं क्यूंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकारों को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं. इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे.
30 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
इरफान खान हिन्दी, अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक अभिनेता हैं.न्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग, पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, करीब-करीब सिंगल जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. 'हासिल' फिल्म के लिए उन्हें वर्ष 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. वह बॉलीबुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं. इरफान ने टेलीवीजन की दुनिया में भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, चंद्रकांता और श्रीकांत जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है.