'ब्लैकमेल' में इरफान खान के साथ दिखे इस एक्टर ने कहा- 'उनके लिए सिर्फ दुआ करें'
Advertisement
trendingNow1390265

'ब्लैकमेल' में इरफान खान के साथ दिखे इस एक्टर ने कहा- 'उनके लिए सिर्फ दुआ करें'

इरफान ने पिछले महीने कहा था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित हैं और इलाज के लिए देश से बाहर जा रहे हैं. इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें जारी हैं.

'ब्लैकमेल' में इरफान खान के साथ दिखे इस एक्टर ने कहा- 'उनके लिए सिर्फ दुआ करें'

नई दिल्ली: अभिनेता अरुणोदय सिंह का कहना है कि फिल्म 'ब्लैकमेल' के उनके सह-कलाकार अभिनेता इरफान खान, जो इस समय एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं, वह एक मजबूत शख्स हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाना बंद कर दें. अरुणोदय ने इरफान के स्वास्थ्य पर जारी अटकलों को लेकर आईएएनएस को मुंबई से फोन पर बताया, "उन्हें इसका सामना करने के लिए कुछ समय दें. यह उसकी जिंदगी है. उन्हें इसका सामना करने दें. वह एक मजबूत शख्स है और उनके लिए केवल प्रार्थना करें. हमें अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है. आपको उन्हें केवल शुभकामनाएं भेजने की जरूरत है." 

  1. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे हैं इरफान
  2. विदेश में चल रहा है इमरान का इलाज
  3. अरुणोदय ने कहा वह मजबूत इंसान हैं

इरफान ने पिछले महीने कहा था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित हैं और इलाज के लिए देश से बाहर जा रहे हैं. इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें जारी हैं. अरुणोदय कहते हैं कि इरफान, जिनके साथ उन्होंने 2011 में 'ये साली जिंदगी' में भी काम किया था, वह इतने वर्षों से बिलकुल नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ कुछ सालों पहले 'ये साली जिंदगी' में काम किया था. वह बिलकुल वैसे ही हैं. वह बहुत सफल हो गए हैं लेकिन वह पहले जैसे ही हैं. वह एक अद्भुत और जमीन से जुड़े शख्स हैं."

उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैकमेल' ने पहले दिन 2.81 करोड़ की कमाई की. अरुणोदय ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आई. वहीं इरफान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' को भी कुछ वक्त पहले चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था और उनकी यह फिल्म भी चीन में काफी पसंद की जा रही है. वहीं इरफान की तबियत के बारे में अब तक उनके प्रवक्ता द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उनके प्रवक्ता ने उनसे जुड़ी गलत खबरों का खंडन किया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news