अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक मौत से दुनिया भर में उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं. हर कोई उनकी फिल्मों, गानों और डांस के जरिए उन्हें याद करने की कोशिश कर रहा है. फैंस उनसे जुड़ी जानकारी जुटाने में लगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक मौत से दुनिया भर में उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं. हर कोई उनकी फिल्मों, गानों और डांस के जरिए उन्हें याद करने की कोशिश कर रहा है. फैंस उनसे जुड़ी जानकारी जुटाने में लगे हैं. हरेक के जेहन में एक ही सवाल है भला बॉलीवुड की रूप की रानी कही जाने वाली श्रीदेवी अचानक दुनिया को कैसे अलविदा कह गईं. आपको बता दूं कि श्रीदेवी दुबई में पति बोनी कपूर के साथ भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं. यहां वह इस शादी को पूरी तरीके से एन्जॉय कर रही थीं, लेकिन शनिवार देर रात अचानक से हार्ट अटैक आने के चलते उनका निधन हो गया.
श्रीदेवी की मौत के बाद उसी शादी समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीदेवी काफी खुश नजर आ रही हैं, देखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा है कि श्रीदेवी की तबियत खराब हो या उनके साथ कोई अनहोनी होने वाली हो. तस्वीर में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट झलक रही है. यूं कहें कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले श्रीदेवी की यह आखिरी तस्वीर है जिसमें वह मुस्कुरा रही हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने दुबई में ली अंतिम सांस
इस तस्वीर में श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर, बेटी खुशी कपूर और दूल्हा-दुल्हन भी दिख रहे हैं. महज 54 साल की उम्र में बॉलीवुड की इस महान अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
अभिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था अनहोनी का अहसास?
श्रीदेवी का निधन (24-25 फरवरी) रात 12 बजे के बाद हुआ, लेकिन बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन को इस बात का आभास शायद कुछ घंटे पहल ही हो गया था और इसीलिए उन्होंने इसके बारे ट्विटर पर लिखा भी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है.' गौरतलब है कि फिल्म 'खुदा गवाह' में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने एकसाथ काम किया था. 8 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी ने बेनजीर का किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन 'बादशाह खान' की भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें: क्या श्रीदेवी की मौत का अभिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था अहसास?
जानें श्रीदेवी से जुड़ी बातें-:
- श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था.
- दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म 'सोलहवां साल' से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें: ये है जबरा फैन, इसके रेस्तरां में खाने को मिलेंगी सिर्फ श्रीदेवी की फिल्में...
- 80 के दशक में हिंदी फिल्मों में श्रीदेवी अपने चरम पर थीं. उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा था.
- साल 1997 में फिल्म 'जुदाई' के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फिल्मों से दूर रहीं. साल 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंगलिश से उन्होंने वापसी की और वह भी सुपरहिट साबित हुई.
- साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' रिलीज हुई थी. श्रीदेवी ने फिल्मों में लंबी पारी खेली और 'मॉम' उनकी 300वीं फिल्म थी.