एक्ट्रेस शकीला ने दो दशक तक दक्षिण भारतीय एडल्ट फिल्मों पर राज किया. इस दौरान वो मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में काम किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में एडल्ट फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शकीला अपनी बायोपिक फिल्म में केमियो करती नजर आने वाली हैं. फिल्म में शकीला की मुख्य भूमिका में रिचा चड्ढा दिखेंगी. केरल से आनेवाली नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला ने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ में कई एडल्ट फिल्मों में काम किया है. इस बायोपिक का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं.
निर्देशक इंद्रजीत ने कहा कि कैमियो के अलावा वह फिल्म का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्होंने टीम को अपने जीवन के बारे में रोचक चीजें बताई, चाहे वह उनकी जीवन से जुड़ी हुई हो या कला निर्देशन से हो. लंकेश ने एक बयान में कहा कि बयोपिक के लिए उनके साथ शूटिंग करना काफी अच्छा रहा, हालांकि मैंने पहले भी शकीला के साथ फिल्म किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हरेक महिला या लड़की जो अभिनेत्री बनना चाहती है, उन्हें शकीला की कहानी को देखना चाहिए.’’
उन्होंने कहा कि शूटिंग शुरू होने से पहले रिचा बेंगलुरु में शकीला से मिली और उनके हाव-भाव, बात करने की शैली जैसी कुछ व्यावहारिक बारीकियों को समझने के लिए उनके साथ काफी समय बिताया. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से शकीला पर एक फिल्म बनाना चाहता था.
बता दें कि एक्ट्रेस शकीला ने दो दशक तक दक्षिण भारतीय एडल्ट फिल्मों पर राज किया. इस दौरान वो मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में काम किया. सिल्क स्मिता के बाद शकीला दक्षिण भारतीय एडल्ट फिल्मों की सबसे पॉपुलर स्टार रही. सिल्क स्मिता पर पहले ही बायोपिक 'डर्टी पिक्चर' बन चुकी है, जिसमें विद्या बालन नजर आई थीं.
(इनपुट भाषा से)