'भूमि' के बाद इस फिल्म में रॉयल लुक में नजर आएंगे संजय दत्त, पहला पोस्टर हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow1339357

'भूमि' के बाद इस फिल्म में रॉयल लुक में नजर आएंगे संजय दत्त, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

इस विषय पर फिल्म बनाने की तैयारी आशुतोष गोवारिकर भी कर रहे हैं लेकिन आशुतोष से पहले उमंग कुमार ने फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए इस पर बाजी मारली.

22 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'भूमि' (फोटो-इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बहुत जल्द फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने संजय दत्त के साथ एक और फिल्म के बारे में भी सोच लिया है. बता दें कि संजय दत्त इस फिल्म के बाद एक बार फिर उमंग कुमार की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म से संजय का लुक भी सामने आ गया है. संजय बहुत जल्द 'द गुड महाराजा' के किरदार में दिखेंगे. फिल्म के इस फर्स्ट लुक में संजय दत्त रॉयल लुक में दिख रहे हैं. बता दें कि यह एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी. फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन के वक्त की होगी. फिल्म का ताना बाना नवानगर के राजा को लेकर तैयार किया गया है. 

  1. फिल्म भूमि से कर रहे हैं कमबैक.
  2. उमंग कुमार की फिल्म 'द गुड महाराजा' का पहला लुक हुआ रिलीज.
  3. इस पोस्टर में रॉयल लुक में दिखें संजय दत्त.

यह भी पढ़ें: 'लग जा गले' के बाद, 'भूमि' का एक और गाना 'विल यू मैरी मी' हुआ रिलीज

 

#sanjaydutt #bollywood #bollywoodactor

A post shared by all about global stars (@bollywoodblog) on

बता दें कि इस विषय पर फिल्म बनाने की तैयारी आशुतोष गोवारिकर भी कर रहे हैं लेकिन आशुतोष से पहले उमंग कुमार ने फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए इस पर बाजी मार ली. इस फिल्म पर उमंग पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं. संजय बॉलीवुड में फिल्म 'भूमि' के जरिए कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म भूमि की कहानी पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. पिता की भूमिका में संजय दत्त और बेटी के किरदार में अदिति राव हैदरी नजर आएगी. संजय दत्त इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news