ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली समाचारपत्र द्वारा सिन्हा को 'पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवार्ड' प्रदान किया गया. समाचारपत्र का यह 12वां साल है.
Trending Photos
लंदन: अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को कला और राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यहां ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित एक समारोह में 'लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार' प्रदान किया गया. ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली समाचारपत्र द्वारा सिन्हा को 'पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवार्ड' प्रदान किया गया. समाचारपत्र का यह 12वां साल है.
गुरुवार को आयोजित किया गया था समारोह
हाउस ऑफ कॉमन के मैंबर्स डायनिंग हॉल में समारोह का आयोजन किया गया था. गुरुवार को इस समारोह में सांसदों, कारोबारी और समाज से जुड़े नेताओं ने भाग लिया. ये लोग ब्रिटेन में हो रही भीषण बर्फबारी के बीच खराब मौसम का सामना करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.
Was honored with a lifetime achievement award for contribution to the fields of arts and politics at UK's Parliament complex,London on Thursday at annual 'Political and Public Life Awards' ceremony hosted by Britain's Asian Voice weekly newspaper. pic.twitter.com/CpHgwYfsCd
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 3, 2018
कर चुके हैं 225 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम
72 वर्षीय सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने के समय दिए अपने भाषण में लोगों को संदेश देते हुए कहा, ‘‘दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि आपको खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ साबित करना होता है. यदि आप खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ तो साबित कर ही सकते हैं.’’ 60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिन्हा ने 225 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है.