अमिताभ बच्चन ने समधी राजन नंदा को कविता के जरिए दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1430452

अमिताभ बच्चन ने समधी राजन नंदा को कविता के जरिए दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 आत्मा को आग नहीं जला सकती , भिगो सकता नहीं पानी, सुखा नहीं सकती हवा उसे , भेद सकता नहीं तीर. ये पंक्तियां महानायक अमिताभ बच्चन ने समधी राजन नंदा की प्राथना सभा के दौरान ट्विट की.

 अमिताभ बच्चन से समधी राजन नंदा को कविता के जरिए दी श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : आत्मा को आग नहीं जला सकती , भिगो सकता नहीं पानी, सुखा नहीं सकती हवा उसे , भेद सकता नहीं तीर. ये पंक्तियां महानायक अमिताभ बच्चन ने समधी राजन नंदा की प्राथना सभा के दौरान ट्विट की. राजन नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर थे. इस प्रार्थना सभा में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. बच्चन परिवार के अलावा यहां ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, आदि कई हस्तियां भी पहुंचीं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक भावुक ब्लॉक लिखा है. और इस दौरान बच्चन परिवार में सभी के चेहरे गमगीन नजर आए. परिवार के साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस प्रार्थना सभा में अपने परिजनों के साथ फोटो भी शेयर किए हैं.

  1. अमिताभ बच्चन से समधी राजन नंदा को कविता के जरिए दी श्रद्धांजलि
  2.  अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी राजन नंदा के बेटे निखिल से हुई है
  3. हाल ही में श्वेता बच्चन नंदा बच्चों के साथ रहने के लिए मुंबई शिफ्ट हुई हैं
  4.  

मुम्बई शिफ्ट हो चुकी हैं श्वेता
श्वेता बच्चन नंदा कुछ समय पहले तक दिल्ली में ही रहती थी. हाल ही में वो बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हुई हैं. फिल्मों से दूर रहने वाली श्वेता ने कुछ समय पहले ही पापा के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया है. वह कल्याण ज्वैलर्स के एक विज्ञापन में अमिताभ के साथ नजर आई थी. हालांकि ये विज्ञापन विवादों के चलते अब बैन हो चुका है.

ये भी पढ़ें : देखें बच्चन परिवार की अनदेखी PICS, श्वेता नंदा ने पब्लिक किया अपना इंस्टा अकाउंट

गुड़गांव में हुआ राजन नंदा का निधन
राजन नंदा का रविवार को निधन हो गया. वो बीमारी के चलते लम्बे समय से गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनकी ऊम्र 76 साल थी. राजन नंदा का अंतिम संस्कार सोमवार को दिल्ली में किया गया. इस मौके पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदा को श्रद्धांजलि दी. उनको श्रद्धांजलि देने कपूर परिवार सहित दिल्ली व मुम्बई की कई बड़ी हस्तियां दिल्ली पहुंचीं.

Trending news