PICS: बहन अहाना ने दी सरप्राइज पार्टी, परपल गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं ईशा देओल
Advertisement
trendingNow1339142

PICS: बहन अहाना ने दी सरप्राइज पार्टी, परपल गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं ईशा देओल

यह तस्वीरें ईशा के बेबी शॉवर की हैं जिसे उनकी बहन अहाना ने गुप्त तरीके से ऑर्गनाइज किया था.

कुछ दिन पहले ही ईशा की गोदभराई की तस्वीरें भी हुई थीं वायरल (फोटो- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में गोद भराई के मौके पर अपने पति भरत तख्तानी के साथ दोबारा फेरे लिए थे. बुधवार को दोनों ने सिंधी परंपरा के अनुसार फिर से शादी की थी. ईशा के इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं. इस फंक्शन में ईशा ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थीं. अभी तक इन तस्वीरों की चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि ईशा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीरें ईशा के बेबी शॉवर की हैं जिसे उनकी बहन अहाना ने गुप्त तरीके से ऑर्गनाइज किया था. इस पार्टी के बारे में ईशा को कुछ भी नहीं पता था. पार्टी में ईशा ने डिजाइनर रॉकी का एक डिजाइनर गाउन पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. 

  1. बहन अहाना ने दी सरप्राइज पार्टी.
  2. तस्वीरें हुई वायरल.
  3. परपल गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं ईशा देओल.
fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

यह भी पढ़ें: अपनी गोदभराई में गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं ईशा देओल, देखें तस्वीर

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

 बेबी शॉवर फंक्‍शन की पूरी तैयारी अहाना देओल ने की है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे बेबी शॉवर में सभी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इस फंक्‍शन में फैमेली मेबर्स के अलावा कुछ दोस्त भी नजर आए.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news