5 साल बाद 'अपहरण' और 'सत्याग्रह' के बाद अजय देवगन और प्रकाश झा फिर करेंगे धमाल!
Advertisement
trendingNow1459513

5 साल बाद 'अपहरण' और 'सत्याग्रह' के बाद अजय देवगन और प्रकाश झा फिर करेंगे धमाल!

अंतिम बार यह जोड़ी ने सत्याग्रह (2013) में नजर आई थी. लेकिन कमर्शियल सिनेमा में रियलिस्टिक सिनेमा का तड़का पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है

इस जोड़ी ने दी हैं कई सुपर हिट फिल्में (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. बॉलीवुड में हमेशा से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेताओं की जोड़ियों कई कीर्तिमान रचे हैं. ऐसी एक जोड़ी रही है बेहतरीन एक्टर अजय देवगन और अपने डिफरेंट कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनाने वाले निमार्ता निर्देशक प्रकाश झा की. इस जोड़ी ने बॉलीवुड के कर्ददानों का हर बार दिल जीता है. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया. अंतिम बार यह जोड़ी ने सत्याग्रह (2013) में नजर आई थी. लेकिन कमर्शियल सिनेमा में रियलिस्टिक सिनेमा का तड़का पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. अजय देवगन और प्रकाश झा एक बार फिर साथ काम करने के लिए तैयार हैं. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के मुताबिक फिल्म उद्योग के अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि यह दोनों ही एक बार फिर टीम की तरह काम करने के लिए तैयार हैं. इस संबंध में एक यथार्थवादी विषय पर फिल्म के संबंध में प्रकाश झा ने अजय देवगन से संपर्क किया है. फिल्म की थीम और स्क्रिप्ट पर दोनों ने बैठकर चर्चा भी कर ली है. खबर यह भी है कि अजय देवगन को यह कॉन्सेप्ट कुछ ज्यादा ही पसंद आया है. जल्द ही इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट को पूरी तरह डेवलप किए जाने के बाद अधिकारिक घोषणा होने वाली है. लेकिन इसे लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं है.  

fallback

गौरतलब है कि प्रकाश झा और अजय देवगन ने 1999 से लेकर 2013 तक 5 फिल्मों में एक साथ काम किया है. यह पांचों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन वाली रही हैं. ये फिल्में हैं, दिल क्या करे (1999), गंगाजल (2003), अपहरण (2005), राजनीती (2010) और सत्याग्रह (2013).

 

बता दें कि अजय देवगन जल्द ही ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आने वाले हैं. जिसमें अजय एक मराठा योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, यह बिग बजट फिल्म 2019 में रिलीज होगी. जल्द इसके अलावा उनके 'दे दे प्यार दे' में भी देखा जा सकता है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news