बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जलवा बरकरार, ‘जॉली एलएलबी 2’ की कमाई तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार
Advertisement
trendingNow1318559

बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जलवा बरकरार, ‘जॉली एलएलबी 2’ की कमाई तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बीते हफ्ते रिलीज हुई और यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यूं कहें कि अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही पचास करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सुभाष के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जलवा बरकरार, ‘जॉली एलएलबी 2’ की कमाई तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बीते हफ्ते रिलीज हुई और यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यूं कहें कि अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही पचास करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सुभाष के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार की वकालत सबको रास आ रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ 46 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ 20 लाख रुपये कमाए थे, दूसरे दिन कमाई की कमाई 17 करोड़ 31 लाख की हुई और तीसरे दिन रविवार को 19 करोड़ 95 लाख रुपये इस फिल्‍म के खाते में आए। इस जबरदस्त कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले हैं।

फरवरी महीने में किसी फिल्म के वीकेंड में दर्ज किया गया यह (फिल्‍म जॉली एलएलबी 2) सबसे बड़ा कलेक्शन हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई वाली फिल्म भी बन गई है।

जॉली एलएलबी 2 के सफल प्रदर्शन से अब यह साफ है कि ये 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। अक्षय कुमार के क्रेज को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।

Trending news