'टॉयलेट हीरो' चीन में 4,300 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज होगी, जो भारत में अपनी मूल रिलीज की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अनिल धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट आठ जून को चीन में अक्षय कुमार-अभिनीत 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को रिलीज करने जा रही है. चीनी दर्शकों के लिए फिल्म का शीर्षक 'टॉयलेट हीरो' होगा.. इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क के सहयोगी बैनर, प्लान सी स्टूडियो और नीरज पांडे व शीतल भाटिया ने मिलकर किया है. बयान के मुताबिक, '3 इडियट्स' के बाद चीनी बाजार में रिलायंस एंटरटेमेंट की वापसी हो रही है.
'टॉयलेट हीरो' चीन में 4,300 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज होगी, जो भारत में अपनी मूल रिलीज की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है. यह फिल्म पहले ही अप्रैल 2018 में बीजिंग फिल्म महोत्सव में अभिभूत कर देने वाली प्रतिक्रिया प्राप्त कर चुकी है. इस कार्यक्रम में निर्देशक नारायण सिंह और रचनात्मक निर्माता नीरज पांडे और शीतल भाटिया ने उपस्थिति दर्ज कराई थी.
अक्षय कुमार ने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म लगातार नई सफलता हासिल कर रही है. हमारे मुद्दों और संस्कृति में ढेर सारी समानता है और मुझे आशा है कि 'टायलेट हीरो' चीन में समान प्रशंसा और प्यार पाएगी." रिलायंस एंटरटेनमेंट के शिबाशीश सरकार ने कहा, "हमें इस सप्ताह चीन में 'टॉयलेट हीरो' रिलीज करने पर गर्व है और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के साथ भावनात्मक होगी, जैसा कि भारतीयों के लिए आनंददायक रही. गौरतलब है कि यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर ने अहम भूमिका निभाई है.
Delighted that our film #ToiletEkPremKatha is continuing to break new grounds and is all set to release as "Toilet Hero" across 4300 screens in China on 8th June. 电影院见!@psbhumi @ToiletTheFilm @RelianceEnt pic.twitter.com/HVUHEyf1sk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 6, 2018
फिल्म ने देशभर में अच्छा कारोबार किया था और साथ ही लोगों के बीच टॉलेट को लेकर जागरुकता भी फैलाई थी.