हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में पूरा हो चुका है. साजिद खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला शेडयूल पूरा होने पर लंदन में केक काट कर जश्न मनाया गया. हाउसफुल सीरीज की पहले बनी फिल्मों की शूटिंग भी लंदन में हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में पूरा हो चुका है. साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहला शेडयूल पूरा होने पर लंदन में केक काट कर जश्न मनाया गया. हाउसफुल सीरीज की पहले बनी फिल्मों की शूटिंग भी लंदन में हुई है. लंदन में फिल्म का पहला शिड्यूल 25 दिनों में पूरा हो गया. इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट व टीम ने दो केक काट कर इसे सेलिब्रेट किया. इसके बाद सेकेंड शिड्यूल की सूटिंग के लिए सभी राजस्थान के लिए रवाना हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
फिल्म के निर्देशक साजिद खान, निर्माता साजिद नाडियावाला और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों और कास्ट एंड क्रू की केक काटते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर साझा किया है. इस मौके पर उन्होंने लिखा है कि फिल्म हाउसफुल 4 का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है जो कि पागलपन और मस्ती से भरपूर था. अब आप यह सोचिए कि अगले लोकेशन कहां होगा.
Now that’s a spectacular wrap of the 1st schedule! #Housefull of Madness and Fun
Guess where next? @akshaykumar @thedeol @Riteishd @kritisanon @hegdepooja @kriti_official #SajidNadiadwala @SimplySajidK @WardaNadiadwala @foxstarhindi #Housefull4 pic.twitter.com/vALKFsxVbl— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) July 21, 2018
फिल्म की अगली शूटिंग राजस्थान में
हाउसफुट सीरीज की पहली दो फिल्म का निर्देशन कर चुके साजिद खान सीरीज की इस चौथी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं. वहीं उनकी बहन फराह खान ने फिल्म में एक गाने की कोरियोग्राफी की है. इस गाने की कुछ तस्वीरें आज-कल इंटरनेट पर घूमती दिखाई दे रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रीतेश देशमुख,कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा हैं. पुनर्जन्म की कहानी पर बनी इस फिल्म में फ्लैशबैक सीक्वेंस की शूटिंग राजस्थान में होनी है. इस फिल्म के अंतिम शूटिंग के लिए मुम्बई में एक शानदार सेट बनाया गया है. चंकी पांडेय, जॉनी लीवर, बोमन इरानी, नाना पाटेकर भी हाउसफल 4 का हिस्सा हैं.