अक्षय कुमार ऐसे बने 2.0 के CROWMAN, लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1465472

अक्षय कुमार ऐसे बने 2.0 के CROWMAN, लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज किए गए इस ट्रेलर में अक्षय काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.

यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है (फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अक्षय कुमार)

नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ की इंडस्‍ट्री के दो बड़े सुपरस्‍टार अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्‍म '2.0' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गया है. ट्रेलर में नजर आए जबरदस्‍त वीएफएक्‍स और एक्‍शन सीन्‍स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज किए गए इस ट्रेलर में अक्षय काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अपने लुक पर अक्षय कुमार ने शनिवार को बताया था कि '2.0' में उन्होंने अपने किरदार के लिए जितना मेकअप किया, उतना अपनी अब तक की जिंदगी में कभी नहीं किया था. शनिवार को चेन्नई में एक ग्रैंड इवेंट इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

fallback
(फोटो साभारः ट्विटर)

अक्षय ने रविवार को अपने इंस्टग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई. दरअसल, अक्षय द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्वीर उनकी फिल्म 2.0 के दौरान की है, जिसमें उन्होंने काफी हेवी मेकअप लिया हुआ है. इस तस्वीर में वह अपने क्रोमैन वाले लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय इस फिल्म में बिलकुल पहचान नहीं आ रहे और किसी डरावने स्टैच्यू की तरह दिख रहे हैं. अक्षय ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक ऐसे एक्टर के लिए जिसने कभी मेकअप न यूज किया हो, '2.0' एकदम अलग कहानी थी. इस लुक को ठीक लेने के लिए, मुझे लगता है कि मैंने फिल्म की फीमेल लीड से ज्यादा समय लिया है." 

fallback
(फोटो साभारः ट्विटर)

शंकर की 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' की सीक्वल '2.0' का निर्माण 'लाइका प्रोडक्शंस' ने किया है. यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. '2.0' में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर रजनीकांत ने कहा था कि यह फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम खर्च पर बनी है. यह फिल्म लाइका के सहयोग के बिना नहीं बन सकती थी. 

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अक्षय कुमार)

रजनीकांत ने आगे कहा था, 'निर्माताओं ने शंकर जैसी पूर्णता लाने के लिए फिल्म पर अंधाधुंध खर्च किया है. यह रजनीकांत की फिल्म नहीं है. यह पैसा एक आदमी शंकर का खर्च हुआ है जो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं हुआ. यह उनका नजरिया है और उनका सहयोग करने के लिए मैं लाइका की प्रशंसा करता हूं.' फिल्म में रजनीकांत ने वैज्ञानिक और रोबोट का किरदार निभाया है. शंकर ने इस मौके पर कहा था कि दर्शक रजनीकांत को विभिन्न अवतारों में देखेंगे और यह देखने लायक होगा. उन्होंने कहा, 'दर्शक उन्हें वैज्ञानिक वसीगरन, रोबोट चिट्टी और चिट्टी के '2.0' संस्करण में देखेंगे. अंत में चिट्टी का एक विशालकाय रूप भी देखने को मिलेगा. फिल्म में एक और रूप भी है लेकिन हम इसे अभी छिपाकर रखेंगे.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news