Trending Photos
नई दिल्ली: रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी तमिल फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार बहुत ही डरावने दिख रहे हैं । उनकी आंखों में मानो आग जल रही हो। अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है।
शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है।
Evil has a new face! #2Point0 #3Diwali2017 #2Point0FLLaunch pic.twitter.com/k33uwU6eg2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 20, 2016