अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरव की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘तुम्हे पेड़ पर चढ़ना सिखाने से लेकर तुमसे वीडियो कॉल करना सीखने तक, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा शख्स.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने काम को लेकर जितने फोकस करते हैं उतना ही वह अपनी फैमिली का ख्याल भी रखते हैं. अक्षय घर और काम के बीच काफी अच्छे से तालमेल करते हैं और यही वजह है कि फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी हिट है. हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाले अक्षय कुमार अब अपने बेटे आरव का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. आज 15 सितंबर को आरव का जन्मदिन है. ऐसे में अक्षय ने एक प्यारे से मैसेज के साथ आरव को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.
From teaching you how to climb a tree,to learning from you how to make a video call...Happy birthday to my favoritest human being pic.twitter.com/z6Kx6A9MhI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 15, 2017
अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरव की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘तुम्हे पेड़ पर चढ़ना सिखाने से लेकर तुमसे वीडियो कॉल करना सीखने तक, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा शख्स.
ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय ने अपने बेटे के लिए इस तरह का प्यार जाहिर किया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर अक्षय ने आरव के लिए अपना प्यार दिखाते हुए सोशल मीडिया पर आपनी भावनाओं को जाहिर कर चुके हैं.
बात अगर फिल्मों की जाए तो अक्षय इन दिनों अपनी नई ‘गोल्ड’ की शूटिंग में बिजी है. इस साल रिलीज हुई अक्षय की दो फिल्में ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है.