'कलंक' में माधुरी दीक्षित को टक्कर देने के लिए आलिया ने ली ट्रेनिंग, कुछ यूं दिखेंगी दोनों
Advertisement
trendingNow1444031

'कलंक' में माधुरी दीक्षित को टक्कर देने के लिए आलिया ने ली ट्रेनिंग, कुछ यूं दिखेंगी दोनों

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बहुत जल्द करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तले बन रही फिल्म 'कलंक' में नजर आने वाली हैं.

आलिया भट्ट बहुत जल्द माधुरी दीक्षित को टक्कर देती आएंगी नजर (फोटो साभार : @Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बहुत जल्द करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तले बन रही फिल्म 'कलंक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में माधुरी के साथ नव युवा सितारें वरुण धवन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया, माधुरी दीक्षित को टक्कर देने के लिए पिछले एक साल से कत्थक की ट्रेनिंग ले रही है. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्टस के मुताबिक सूत्रों ने बताया है, 'माधुरी और आलिया का एक डांस शूट होना है. इस शूट के लिए फिल्म की टीम सब कुछ परफेक्ट करने में जुटी हुई है. यह एक क्लासिकल गाना होगा जिसमें पुराने समय की झलक नजर आएगी.'

बता दें, माधुरी दीक्षित को कत्थक डांस में टक्कर देने के लिए आलिया को कड़ी मेहनत करनी होगी. इसीलिए वह इस डांस फॉर्म की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर चुकी हैं. सूत्रों ने कहा, 'उन्हें इस गाने के लिए यह डांस फॉर्म सीखनी थी जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया है, हालांकि आलिया ने एक साल पहले ही इस डांस फॉर्म की क्लास लेनी शुरू कर दी थी और बीते 1 से डेढ़ महीने में कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और यह उनके किरदार के लिए बेहद जरूरी है.'

 
 
 
 

 
 

Dance away on a rainy day

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट फिल्म 'कलंक' के एक क्लासिकल गाने पर माधुरी दीक्षित को टक्कर देने के लिए 1 साल से भी ज्यादा समय से कत्थक डांस फार्म की तैयारी कर रही हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट को कत्थक नृत्य गुरू पंडित बिरजू महाराज से भी सीखने का मौका मिला, जो माधुरी दीक्षित के गुरू है और उन्हें काहे छेड़े (देवदास, 2002) और जगावे सारी रैना (डेढ़ इश्किया, 2014) के गानों में कोरियोग्राफ कर चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की यह दोनों कलाकार आलिया और माधुरी दीक्षित ऑन स्क्रीन एक दूसरे को कत्थक में कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी. इस खास पल को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

She believed she could, so she did! #keeplearning #sundayfunday @charvi.b

A post shared by Alia  (@aliaabhatt) on

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Madhuri can dance to any song so beautifully

A post shared by Fatima’s Madhuri Dixit Fanpage (@madhuridixitx) on

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बह्मास्त्र' की शूटिंग बूल्गरिया में कर रही हैं और बहुत जल्द इंडिया वापस आकर माधुरी दीक्षित के साथ क्लासिकल गानें की शूटिंग करेंगी. आलिया फिल्म 'बह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपारिया के साथ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म आर्यन मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news