फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखेंगे तो वहीं फिल्म 'बदला' में वह फिर से तापसी पन्नू के साथ दिखने जा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 10 लेकर आ रहे हैं. सोनी चैनल पर यह शो 3 सिंतबर से शुरू होने जा रहा है. लेकिन अपने इस टीवी के सुपरहि शो के साथ ही अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. इन ज्यादातर फिल्मों वह कई यंग स्टार्स के साथ नजर आने वाले हैं. जैसे फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखेंगे तो वहीं फिल्म 'बदला' में वह फिर से तापसी पन्नू के साथ दिखने जा रहे हैं. ऐसे में बिग बी ने अपने इन यंग को-स्टारर्स की जमकर तारीफ की है. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें इन यंग स्टार्स से डर लगता है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिग बी ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राजकुमार राव जैसे नयी पीढ़ी के अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत आदर करता हूं, जो अपनी कला के स्तर को उस ऊंचाई तक ले गये हैं जहां उनके साथ काम करने में भी बिग बी डर महसूस करते हैं. बिग बी ने कहा, वह अपनी कला को अब भी निखारने की कोशिश करते हैं जबकि नए जंरेशन के अभिनेता पहले से सेट पर तैयारी के साथ पहुंचते हैं. साथ ही आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, जैसी अभिनेत्रियों की नयी पीढ़ी इतनी सक्षम होती है कि आप उनके साथ काम करते हुए एक बार यह सोच के जरूर डर जायेंगे कि वे आपको खा ही जायेंगी. ये सभी कमाल के कलाकार हैं.’’
बिग बी ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें दो पीढ़ियों के अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है. साथ ही बिग बी ने कहां, हमें बरसों-बरस लगे और हम अब भी अपनी कला को निखारने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये लोग सेट पर पहले दिन आते है और इन्हें यह पता होता है कि उन्हें क्या करना है. इनमें गजब का आत्मविश्वास और परिपक्वता है.’
उन्होंन कहा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन को देखिये, मैं उनके अभिनय को देखकर इतना विह्वल हो जाता हूं कि मैं उन्हें चिट्ठी लिखता हूं और फूल भेजता हूं’’ मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं उस दौर में भी मौजूद था जब मैंने मीना कुमारी , नूतन, वहीदा रहमान को देखा और अब आलिया एवं रणबीर (ब्रह्मास्त्र के अपने सह कलाकारों) जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है... यह अकल्पनीय है.’’ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी बहुत जल्द नजर आने वाले है. यह फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज हो रही है.
(इनपुट भाषा से)