अमिताभ बच्चन ने ट्रेन का पूरा डिब्बा किया बुक, किसानों को कर्जमाफी के लिए बुलाया मुंबई
Advertisement
trendingNow1470113

अमिताभ बच्चन ने ट्रेन का पूरा डिब्बा किया बुक, किसानों को कर्जमाफी के लिए बुलाया मुंबई

अमिताभ बच्चन ने 70 चुनिंदा किसानों के मुंबई आने का इंतजाम भी किया ताकि वे लेनदेन संबंधी अपने बैंक के डॉक्यूमेंट्स ले सकें.

अमिताभ बच्चन ने राज्य के 1398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया. (फोटो साभार: Twitter/amitabhbachchan)

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के किसानों के कर्ज का भुगतान करके उनकी मदद की है. बच्चन ने राज्य के 1398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि किसान लगातार संकट से जूझ रहे हैं, इसलिए उनके कुछ बोझ को कम करने की इच्छा थी. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले महाराष्ट्र में 350 से अधिक किसानों के कर्ज का भुगतान किया गया. अब उत्तर प्रदेश हैं जहां के 1398 किसानों पर बैंकों का बकाया कर्ज 4.05 करोड़ रुपये हैं. यह इच्छा पूरी होने पर आंतरिक शांति मिलती है.’’

अमिताभ ने किसानों के लोन को चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस: वन टाइम सेटलमेंट' किया है. वह 26 नवंबर को किसानों से मुलाकात कर खुद उन्हें बैंक के पत्र सौंपेंगे. इसके लिए उन्होंने 70 किसानों को मुंबई आमंत्रित किया है और उनके लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है. यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 10' को कहा अलविदा, इस दिन प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड

सफाई के लिए ट्रैक्टर
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने साफ-सफाई के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली बांटे थे. दरअसल, 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन के लॉन्च के मौके पर नमो एप के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से मुखातिब होते हुए अमिताभ ने कहा, "चार साल पहले आपने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. मैं मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई अभियान सहित कई स्वच्छता अभियानों से जुड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा, "लोग जो भी कचरा समुद्र में फेंकते हैं, समुद्र वह हमें वापस कर देता है, जो समुद्र तटों पर देखा जा सकता. जब मैं स्वच्छता अभियान से जुड़ा तो मैंने देका कि हमें कूड़ा बाहर निकालने के लिए जमीन खोदनी पड़ती है. इस तरह लोगों ने जमीन से कूड़ा निकालने के लिए मशीन की मांग की और समुद्र तटों से कूड़ा हटाने के लएि ट्रैक्टर की मांग की, जो मैंने उन्हें उपलब्ध कराए. मैं स्वच्छता अभियान फैलाने के लिए टीवी को सबसे सशक्त माध्यम मानता हूं."

(इनपुट- आईएएनएस)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news