अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ऐसे बच्चे का वीडियो, जिसकी शैतानी देख रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1377403

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ऐसे बच्चे का वीडियो, जिसकी शैतानी देख रह जाएंगे हैरान

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ खड़ी है.

अमिताभ बच्चन. तस्वीर साभार: फेसबुक

नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ खड़ी है. मां के हाथों से उठाकर बच्ची कुछ खा रही होती है, तभी एक सफेद कबूतर उसके पास आता है और उस खाने की चीज को चुग जाता है. बच्ची को यह बात पसंद नहीं आती है और वह बड़ी ही बेरहमी के साथ कबूतर का सिर पकड़ लेती है और उसके मुंह से उस खाने की चीज को निकालकर खुद खा जाती है. अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हा...हा...' 

  1. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया फनी वीडियो
  2. वीडियो में एक बच्चे की शैतानी है मजेदार
  3. दूसरे वीडियो में युवक एस्केलेटर के सहारे करतब दिखाता दिखा है

एस्केलेटर के सहारे युवक का करतब
अमिताभ ने एक और वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक युवक एस्केलेटर के सहारे करतब दिखाता दिख रहा है. युवक एस्केलेटर के बाहरी हिस्से को पकड़कर ऊपर चढ़ता है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'बताइए...'

अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनपर होली का रंग चढ़ गया है. शायद तभी वे इस तरह के फनी वीडियो ट्वीट कर रहे हैं.

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली पर फिल्माए गए उनके दो गाने भी काफी हिट हैं. फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना 'रंग बरसे...' और बागवान में 'होली खेले रघुवीरा अवध में...' में काफी हिट है. ये भी कह सकते हैं कि ये दोनों गाने होली के ऊपर सिग्नेचर गाने हैं.

Trending news