अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ खड़ी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ खड़ी है. मां के हाथों से उठाकर बच्ची कुछ खा रही होती है, तभी एक सफेद कबूतर उसके पास आता है और उस खाने की चीज को चुग जाता है. बच्ची को यह बात पसंद नहीं आती है और वह बड़ी ही बेरहमी के साथ कबूतर का सिर पकड़ लेती है और उसके मुंह से उस खाने की चीज को निकालकर खुद खा जाती है. अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हा...हा...'
एस्केलेटर के सहारे युवक का करतब
अमिताभ ने एक और वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक युवक एस्केलेटर के सहारे करतब दिखाता दिख रहा है. युवक एस्केलेटर के बाहरी हिस्से को पकड़कर ऊपर चढ़ता है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'बताइए...'
hahahaha https://t.co/u5v5eEUKnI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2018
bataiye .. !!! https://t.co/47qzXKErSV
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2018
Hahahahaaaaaa !!! Must Watch .... @SrBachchan https://t.co/w1bH8LXsri
— Jitendra Jain (@iam_Jitu) March 1, 2018
अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनपर होली का रंग चढ़ गया है. शायद तभी वे इस तरह के फनी वीडियो ट्वीट कर रहे हैं.
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली पर फिल्माए गए उनके दो गाने भी काफी हिट हैं. फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना 'रंग बरसे...' और बागवान में 'होली खेले रघुवीरा अवध में...' में काफी हिट है. ये भी कह सकते हैं कि ये दोनों गाने होली के ऊपर सिग्नेचर गाने हैं.