अमिताभ को प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार ने कहा,"सर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. हम सभी आपके प्यार और समर्थन के आभारी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि नवीनतम रिलीज 'न्यूटन' आंख खोलने वाली फिल्म है और इसे देखना चाहिए. अमिताभ ने शुक्रवार को ट्वीट कर फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि 'न्यूटन' वास्तविकता दर्शाती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "फिल्म 'न्यूटन' देखी. वास्तविकता दर्शाती फिल्म देखने की आवश्यकता है... कई पहलुओं पर आंख खोलने वाली फिल्म है." राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव की 'न्यूटन' की कहानी एक युवा सरकारी क्लर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे माओवादी नियंत्रित शहर में चुनाव ड्यूटी पर भेज दिया जाता है और किस तरह वैचारिक संघर्ष उसे अजीब स्थिति में डाल देता है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन इससे पहले भी राजकुमार राव की फिल्म 'बरेली की बर्फी' की भी तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने राजकुमार को एक हैंड रिटेन लेटर भी भेजा था.
T 2554 - Saw the film 'NEWTON' .. its stark reality was a treat to watch ! An eye opener .. on many aspects .. !! pic.twitter.com/zyeuDUPxiz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 21, 2017
वहीं अमिताभ को प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार ने कहा,"सर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. हम सभी आपके प्यार और समर्थन के आभारी हैं. अद्भुत प्रदर्शन से हमें प्रेरणा देते रहें. चरण स्पर्श." अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई. राजकुमार 'लव सोनिया', '5 वेडिंग्स', 'इत्तेफाक : इट हेप्पन्ड वन नाइट' और 'फन्ने खां' जैसी फिल्मों में जल्द दिखाई देंगे. इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के नौवे सत्र की मेजबानी कर रहे अमिताभ के पास 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्में हैं.
Thank you so much sir. We all are so grateful for your love & support. Keep inspiring us with ur amazing performances. Charan Sparsh. https://t.co/7TB5Si49fJ
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 22, 2017
बता दें कि राजकुमार की फिल्म के साथ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर 2 और बड़ी फिल्में 'भूमि' और 'हसीना पार्कर' रिलीज हुई है और तीनों की ही कहानी बिल कुल अलग है, लेकिन देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड कौन सी फिल्म सबसे भारी पड़ती है.