ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खान' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर ने आगामी फिल्म 'फन्ने खान' की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्होंने इसे बेहद खास फिल्म करार दिया. अनिल ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "और यहां कुछ नए और बेहद खास की शुरुआत के लिए क्लैप. शुरुआती दिन सर्वश्रेष्ठ दिन. 'फन्ने खान'. शूटिंग शुरू." इससे पहले अनिल द्वारा साझा की गई फिल्म की फर्स्ट लुक में अनिल सुनहरे रंग की जैकेट पहने दिखाई दिए थे.
And here's the clap that marks the beginning of something new & very very special! First days the best days! #FanneyKhan #ShootBegins pic.twitter.com/XhAMGbUiPn
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 3, 2017
ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खान' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. ऐश्वर्य और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे. इससे पहले वह वर्ष 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कनफर्म! इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अपोजिट काम करेंगे राजकुमार राव
इससे पहले खबर थी कि आर. माधवन, ऐश्वर्य के साथ दिखेंगे और इसके बाद चर्चा थी कि अभिनेत्री इस बात से परेशान थीं क्योंकि वह राजकुमार के साथ काम करना चाहती थीं.