Race 3 में नजर आएंगे अनिल कपूर, सैफ को छोड़ अब सलमान खान का देंगे साथ
Advertisement
trendingNow1356257

Race 3 में नजर आएंगे अनिल कपूर, सैफ को छोड़ अब सलमान खान का देंगे साथ

सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेसी शाह और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी.

(फोटो साभार- @BeingSalmanKhan/Twitter)

नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'रेस' की पहली दोनों फिल्‍मों में सैफ अली खान और अनिल कपूर नजर आए थे, जबकि बाकी सभी एक्‍टर्स इस फिल्‍म में बदलते रहे हैं. लेकिन निर्देशक रेमो डिसूजा की 'रेस 3' में अब सैफ अली खान भी नजर नहीं आने वाले और उनकी जगह बॉलीवुड के 'दबंग खान' सानी सलमान खान ने ले ली है. लेकिन सभी के मन में यह सवाल था कि इस फिल्‍म में लगभग हर ट्विस्‍ट का हिस्‍सा रहने वाले अनिल कपूर इस बार नजर आएंगे या नहीं. लीजिए इस बात का भी खुलासा हो गया है. सलमान खान के इस रेस में अब अनिल कपूर ने भी जॉइन कर लिया है.

सलमान खान ने अनिल कपूर और 'रेस 3' के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुलासा कर दिया है कि अनिल कपूर भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा होंगे. सलमान ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इनके आने से रेस की कास्‍ट और हो गई झक्‍कास...' . सलमान खान ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है और इस फिल्‍म में सलमान काफी फिट दिखने वाले हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि 'रेस 3' में भी सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं.

बता दें कि 2008 में आई 'रेस' सीरीज की पहली फिल्‍म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए थे, जबकि 2013 में रिलीज हुई इस फिल्‍म के दूसरे भाग में सैफ, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए थे. अब 'रेस 3' अगले साल रिलीज होगी, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. इस फिल्‍म में सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेसी शाह और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news