अनूप पिछले कई सालों से गजल और भजन गायकी कर मशहूर हुए.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 12' सीजन का आगाज हो चुका है. साढ़े तीन महीने तक चलने वाले इस शो की शुरुआत रविवार को सलमान खान ने 'जीने के हैं चार दिन' समेत दूसरे गानों पर परफॉर्म करके किया. 'बिग बॉस' के घर में बारी-बारी से सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई, लेकिन शो पर हंगामा तब मच गया जब 65 साल के भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू के साथ 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश किया. 28 साल की जसलीन जलोटा से 37 साल छोटी हैं. दोनों फिलहाल रिलेशनशिप में हैं. इस बात का खुलासा अनूप जलोटा ने शो पर सलमान खान के सामने किया.
ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल
शो के दौरान अनूप और जसलीन ने खुलासा किया कि दोनों ने कई सालों तक अपना रिश्ता छुपाकर रखा. दोनों छुप-छुप के मिला करते थे. लेकिन इतने वक्त साथ रहने के बाद अब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के लिए तैयार हैं. 'बिग बॉस' में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री लेने वाले अनूप जलोटा की यह बात कई लोगों को पसंद नहीं आई और देखते ही देखते वह ट्रोल होने लगे हैं. तो आइए, देखते हैं ट्विटर रिएक्शन...
ऐसी लागी लगन @anupjalota के संग @matharu_jasleen हो गई मगन, वो तो @BiggBoss की गली में रिकार्ड तोड़ के बढ़ा दी कदम। #BiggBoss12 #bigboss12 #BiggBoss #AnupJalota #SoSorry #JasleenMatharu pic.twitter.com/Skl3skwZbQ
— lalit pandey (@lalitpandey922) September 17, 2018
I always knew @anupjalota as a bhajan singer. See him anywhere n mandir wali feeling would just build up. And this dude seems to be having one of the most happening personal lives.. with so many ups and downs in personal life, u either turn to drugs or go high on bhajans!
— Nehamika (@brutemodeoff) September 17, 2018
If you are single dont be dissappointed ,may be she is not born yet @anupjalota #AnupJalota #JasleenMatharu #BB12 #colours https://t.co/62S451akVp
— PUSHPINDER POPPY (@PUSHPINDERPOPPY) September 17, 2018
Salman’s face after getting to know about Anup Jalota’s affair #BiggBoss12 pic.twitter.com/hResjgCIvj
— Anuj Tiwari (@anujtiwariIND) September 16, 2018
Looking at #AnupJalota and #JasleenMatharu together in #BiggBoss12 house... pic.twitter.com/DmCV7cyZoc
— Paresh Shah (@parespective) September 16, 2018
Pls everyone two minute silence for boys who are still single #BiggBoss12 pic.twitter.com/8NEUZaloWQ
— karan gill (@Karangillaus) September 16, 2018
Reaction when i got to know about anup jalota's Girlfriend #BiggBoss12 pic.twitter.com/auCmUetO9W
— भाईसाहब (@Bhai_saheb) September 16, 2018
मालूम हो कि, अनूप पिछले कई सालों से गजल और भजन गायकी कर मशहूर हुए. उन्होंने तीन शादियां की. लेकिन जल्द ही तलाक हो गया. इस बार 'बिग बॉस' के घर का थीम बिल्कुल अलग है. बीच (beach) हाउस बना यह घर कंटेस्टेंट के लिए खूबसूरत सौगात होगी और उन्हें जहां एक ओर हॉलीडे पर रहने की फीलिंग देगी, वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस' द्वारा दिए गए और घर में होने वाले रोजाना हो रही कॉन्ट्रोवर्सी की खिचड़ी भी पकेगी.
घर में स्विमिंग पूल तो है, लेकिन बीच वाली फीलिंग देने के लिए यहां पर रेत भी है. कई हजारों की संख्या में शेल्स (shells) का इस्तेमाल करके कहीं पर फिश ट्री बना हुआ है, तो कहीं बोट सोफा. जेल की पोजीशन बिल्कुल बदली नहीं गई है, जेल जिस तरह से पिछले सीजन में था बिल्कुल वहीं बनाया गया है. इस बार घर में 6 सिंगल बेड और पांच डबल बेड है, हालांकि कैप्टन रूम नजर नहीं आता. उम्मीद जताई जा रही है कि शो शुरू होने के बाद कैप्टन रूम भी खुलेगा.