बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. खेर के साथ एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी की वेशभूषा में दिख रही हैं. एक फिल्म के सेट पर दोनों एक साथ बैठकर चाय-बिस्किट ले रहे हैं.
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा. अनुपम ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म का आखिरी शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया.
अनुपम ने कहा, "मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी हो गई. धन्यवाद..सबसे बेहतरीन समय के लिए. डॉ. मनमोहन सिंहजी आपको आपके सफर के लिए आभार." अनुपम ने एक्ट्रेस सुजेन बर्नर्ट की तस्वीर भी साझी की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
On the last day shoot of #TheAccidentalPrimeMinister someone shoots a off camera moment between @suzannebernert playing #MrsSoniaGandhi & I having tea & biscuits. Shares it on social media. It is already on tv now. Best option is to share it myself. So here it is. Enjoy. pic.twitter.com/HVs0YR0yxQ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 26, 2018
भारतीय नीति विश्लेषक संजय बारू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित के बुक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द मेकिंग एंड एनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' लिखी है. संजय बारू उनके मीडिया सलाहकार भी रहे हैं. हंसल मेहता ने इस किताब पर फिल्म बनाई है और डायरेक्शन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है.
फिल्म में दिव्या सेठ शाह ने पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार निभाया है. अर्जुन माथुर राहुल गांधी बने हैं और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी. राम अवतार भारद्वाज ने अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका अदा की है. सोनिया गांधी का किरदार निभाने के लिए जर्मनी की कलाकार सुजैन बर्नर्ट को चुना गया है. इससे पहले सुजैन टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में दादी के किरदार में नजर आ चुकी हैं.