बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने कुछ इस अंदाज से मनाया करवा चौथ, तस्वीरें हो रही वायरल
Advertisement
trendingNow1462243

बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने कुछ इस अंदाज से मनाया करवा चौथ, तस्वीरें हो रही वायरल

विराट-अनुष्का, सोनम-आनंद के साथ कई सेलीब्रिटीज ने मनाया जोरदार करवा चौथ

दोनों काफी खूबसूूूूरत नजर आए, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @viratkohli

नई दिल्ली. करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो भारतीय परंपराओं, संस्कृति और आस्था को तो मजबूत करता ही है, साथ-साथ पति-पत्नी के प्यार को भी ज्यादा गहरा करता है. शायद इसलिए ही हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखना चाहती है. इस त्योहार का जादू जितना आम भारतीय पर है उतना ही बॉलीवुड की सेलीब्रिटीज पर भी है. इसलिए ही शनिवार को चांद निकलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें छा गई हैं. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर-आनंद आहूजा, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा,  हरभजन सिंह और उनकी पत्नी, हर्ष-भारती सिंह जैसे की सेलीब्रिटीज की तस्वीरें देखने लायक हैं.

fallback
सोनम कपूर का करवा चौथ कुछ अलग था, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sonamkapoor

जहां विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहला करवा चौथ सेलीब्रेट करते हुए तस्वीरें शेयर की. तो वहीं सोनम कपूर ने भी करवाचौथ पर आनंद के साथ जमकर मस्ती की. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, युविका चौधरी के पहले करवा चौथ की तस्वीरें भी कम खूबसूरत नहीं हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और कई सेलीब्रिटीज भी चांद से अपने प्यार की लंबी उम्र मांगती नजर आ रही हैं. 

अनिल कपूर के घर हुई पार्टी
इस मौके पर अनिल कपूर के घर पर ग्रैंड करवा चौथ पार्टी का आयोजन किया गया. जहां अनुपम खेर अपनी पत्नी किरण खेर के साथ, एक्ट्रेस नीलम, रवीना टंडन, चंकी पांडे जैसे कई सेलीब्रिटीज ने साथ मिलकर करवा चौथ का चांद देखा. 

fallback
ग्रैंड पार्टी रही कुछ ऐसी, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kapoor.sunita

कहने को तो यह एक व्रत है जिसमें सुहागन स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से लेकर चांद निकलने तक भूखी-प्यासी रहती है. लेकिन यह दिन सिर्फ एक रिवाज ही नहीं बहुत कुछ साथ लेकर आता है. यह एक मौका होता है जिससे जाहिर होता है पति-पत्नी का प्यार, दृढ़ होता है आपसी विश्वास और वह एहसास जिसे शब्दों में बयां करना शायद मुश्किल ही है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news