'जाओ मेरे लिए...', टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद Anushka Sharma का पति विराट कोहली के लिए स्पेशल नोट
Advertisement
trendingNow12314291

'जाओ मेरे लिए...', टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद Anushka Sharma का पति विराट कोहली के लिए स्पेशल नोट

Anushka Sharma and Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल नोट लिखा है. अनुष्का ने नोट में विराट को अपना 'घर' बुलाने पर आभार व्यक्त किया है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Anushka Sharma Note for Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला गया. जहां भारत ने 7 रनों से अफ्रीका को मात दी, और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की है. सालों के सूखे को खत्म करके टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया है हम चैंपियन्स हैं. टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड की एक्साइटमेंट थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक तरफ सभी सेलेब्स ने बधाईयों का तांता लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए स्पेशल नोट लिख डाला है. आइए, यहां बताते हैं अनुष्का ने विराट के लिए क्या लिखा है...  

अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के लिए स्पेशल नोट

अनुष्का शर्मा ने टी-20 में भारत की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट किए हैं. जिसमें से एक में एक्ट्रेस ने टीम इंडिया को बधाई दी है. तो दूसरे में एक्ट्रेस ने पति विराट के लिए स्पेशल नोट लिखा है. अनुष्का ने दूसरे पोस्ट में विराट के लिए लिखा- और...मैं इस आदमी को प्यार करती हूं. बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम्हें अपना 'घर' बुलाती हूं. अब जाओ और मेरे इसे  सेलिब्रेट करने के लिए स्पार्कलिंग वाटर का ग्लास लेकर आओ. अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के लिए यह क्यूट और स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

T-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से बॉलीवुड गदगद, सलमान-अजय, रणवीर-विक्की ने दी टीम इंडिया को बधाई   

अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को दी बधाई

अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत के बाद इमोशनल मोमेंट्स की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोता देख हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता थी कि सभी के पास कोई गले लगाने के लिए तो है...हां, मेरी डार्लिंग, उन्हें 1.5 बिलियन लोगों ने गले लगाया है. क्या कमाल जीत और क्या लीजेंड अचीवमेंट है!! चैंपियन्स-बधाई.' 

कभी स्टूडियो में पोछा मारा, उल्टी तक की साफ, हीरो की गर्लफ्रेंड की वजह से हुईं फिल्म से बाहर; आज हैं सुपरस्टार 

Trending news