मां की मौत के बाद करीब आए थे भाई-बहन, पहली बार साथ मिलकर यहां खोलेंगे दिल के राज
Advertisement
trendingNow1450804

मां की मौत के बाद करीब आए थे भाई-बहन, पहली बार साथ मिलकर यहां खोलेंगे दिल के राज

वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदल गया है और अब अर्जुन एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

'कॉफी विद करण 6' का पहला एपिसोड 21 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इसी साल बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया था. श्रीदेवी के अचानक निधन हो जाने से उनके परिवार सहित उनके सभी चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था. उसके बाद से ही अर्जुन कपूर का एक बदला हुआ रूप हम सब के सामने आया था. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन अपनी दोनों बहनों जाह्नवी और खुशी कपूर की पूरी तरह से देखभाल करते हुए नजर आए. इससे पहले अर्जुन न तो श्रीदेवी से और न ही उनकी दोनों बेटियों से कोई संपर्क में थे, लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया और अब अर्जुन एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

पहले गेस्ट होंगे अर्जुन और जाह्नवी
मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अब जाह्नवी और अर्जुन कपूर फिल्म मेकर करण जौहर की टीवी शो 'कॉफी विद करण 6' में नजर आने वाले हैं. इस शो के जिस एपिसोड में इन भाई-बहन की जोड़ी दिखेगी, वह एपिसोड वाकई दिल को छू लेने वाला होगा, क्योंकि इससे पहले इन्हें कभी भी ऐसे एक साथ नहीं देखा गया. इस शो पर दोनों ही अपनी-अपनी दिल की बात शेयर करेंगे. खबरों की मानें तो इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर के फर्स्ट वीक में की जाएगी. अर्जुन और जाह्नवी ही इस शो के 6वें सीजन के पहले गेस्ट होंगे.

fallback

जाह्नवी के लिए यह पहला मौका
वैसे तो करण के इस शो पर अर्जुन पहले भी कई बार नजर आ चुके हैं, लेकिन जाह्नवी के लिए यह पहला मौका होगा. वहीं, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अरज्ुन और जाह्नवी के अलावा शो पर अंशुला, खुशी और बॉनी कपूर भी शामिल होंगे या नहीं. करण पहले ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि टीवी शो 'कॉफी विद करण 6' का पहला एपिसोड 21 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा. इसी बीच, एक और बात की अफवाहें सामने आई हैं कि रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण और बी-टाउन के नए रोमांटिक जोड़े रणबीर कपूर- आलिया भट्ट भी 'कॉफी विद करण 6' पर मेहमान होंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news