आयुष्मान ने राजकुमार को बताया अच्छा लड़का, तो कृति सेनन ने दिया यह जवाब
Advertisement
trendingNow1337713

आयुष्मान ने राजकुमार को बताया अच्छा लड़का, तो कृति सेनन ने दिया यह जवाब

कृति सेनन बीच में बोलीं, "नहीं एक सेकेंड रुकिए.. मुझे लगता है कि राजकुमार मजाक के संबंध में थोड़े कम सोशल हैं.

 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन दो' में तीन अभिनेता हैं (फिल्म पोस्टर)

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना का अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' के सह कलाकार राजकुमार राव के बारे में कहना है कि उनमें कोई बुरी आदत नहीं है. आयुष्मान ने टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन दो' में कहा, "राजकुमार की कोई बुरी आदत नहीं है. वह बिल्कुल 'राजा-बेटा' है. वह एक अच्छा लड़का है. वह बहुत ही केंद्रित है, वह शराब नहीं पीता, शाकाहारी है और सबसे अच्छी तरह बात करता है. उसके साथ आपको हमेशा मजा आता है."

  1. आयुष्मान ने कहा- राजकुमार की कोई बुरी आदत नहीं है. 
  2. पहली फिल्म में साथ दिखे कृति, राजकुमारऔर आयुष्मान.
  3. 18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी'.

ये भी पढ़ें- FILM REVIEW: आ गई 'बरेली की बर्फी', जानें क्या आपको पसंद आएगा इसका 'स्वाद'

अभिनेत्री कृति सेनन बीच में बोलीं, "नहीं एक सेकेंड रुकिए.. मुझे लगता है कि राजकुमार मजाक के संबंध में थोड़े कम सोशल हैं." 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन दो' में तीन अभिनेता हैं. इस शो की पहली कड़ी शनिवार को चैनल जूम पर प्रसारित होगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news