कुछ देर पहले ही नाडियाडवाला ग्रेंडसन के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है और इसमें बताया गया है कि 'बागी 3' भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2016 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आईं थी. इस फिल्म और फिल्म के गानों ने लोगों पर जादू सा चला दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद फिल्म के सेकेंड पार्ट की घोषणा की गई. इस फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पटानी लीड रोल में दिखाई देंगी लेकिन अभी तक 'बागी 2' रिलीज भी नहीं हुई है और मेकर्स ने फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की भी घोषणा कर दी है.
दरअसल, कुछ देर पहले ही नाडियाडवाला ग्रेंडसन के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है और इसमें बताया गया है कि 'बागी 3' भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी. बता दें, फिल्म के तीसरे पार्ट में भी टाइगर ही लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन फिल्म में उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस काम करेगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा गया है, हमारी उत्सुकता का लेवल बढ़ गया है. इस फिल्म के तीसरे हिस्से की घोषणा करते हुए हम काफी रोमांचित है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे.
Drumrolls
Our excitement level has just tripled! We are thrilled to share the 3rd instalment of #SajidNadiadwala’s Baaghi franchise starring @iTIGERSHROFF directed by @khan_ahmedasas#Baaghi3 @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ijYdyIqbVs— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 19, 2018
बता दें, अब तक 'बागी 2' का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है. 'बागी 2' के ट्रेलर को दो दिन बाद यानी 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मेकर्स को अपनी फिल्म पर पूरा यकीन है और शायद इस वजह से उन्होंने फिल्म के सीक्वल के रिलीज होने से पहले ही इसके तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है. खैर जो भी हो लेकिन टाइगर के फैन्स के लिए यह गुड न्यूज जरूर है क्योंकि 'बागी 2' में टाइगर को देखने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ सकती है.