1993 में उन्हें हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक पार्क' में काम करने का भी मौका मिला था. फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया था
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. श्रीदेवी उस वक्त दुबई में थीं जहां वह अपने भांजे मोहिल मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंची थी. हालांकि, शादी खत्म होने के बाद एक ओर जहां परिवार के सभी सदस्य वापस आ गए वहीं श्रीदेवी ने वहां कुछ वक्त और ठहरने का फैसला किया. बता दें, श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी नाम हासिल किया और 90 के शुरुआती दशक में वह अपने चरम पर थीं.
इसी दौरान 1993 में उन्हें हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक पार्क' में काम करने का भी मौका मिला था. फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया था, लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड के साथ अपने लगाव की वजह से इस फिल्म में काम करने से मना किया था. हालांकि, वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया.
बता दें, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई आएगा. श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम रविवार को हो गया था लेकिन पुलिस अंतिम जांच रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाई. खलीज टाइम्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है और परिजन फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. सामान्य प्रोटोकॉल के मुताबिक, दुबई में अस्पताल से बाहर होने वाली मौत के मामले में इन जांचों में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है. श्रीदेवी के निधन के मामले में भी इन सब प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है. दुबई पुलिस की जांच जारी है.