बिग बॉस 11: बंदगी के हरकतों से परेशान उनके पिता की बिगड़ी तबीयत! सलमान भी दे चुके हैं हिदायत
Advertisement
trendingNow1351452

बिग बॉस 11: बंदगी के हरकतों से परेशान उनके पिता की बिगड़ी तबीयत! सलमान भी दे चुके हैं हिदायत

बिग बॉस के घर के अंदर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ, जो बंदगी और पुनीश मिलकर कर रहे हैं.

बंदगी मिडिल क्लास फैमिली से तालुक्क रखती हैं (फोटो- वीडियो ग्रैब/ इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन हंगामों के बीच गुजर रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि हंगामा सिर्फ शो के अंदर ही नहीं, बल्कि शो के बाहर भी देखने को मिल रहा है. जी हां, बिग बॉस के घर के अंदर आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ, जो बंदगी और पुनीश मिलकर कर रहे हैं. उनकी हरकतों पर सलमान खान खुद उंगली उठा चुके हैं. 

  1. सलमान ने शो पर बंदगी और पुनीश दोनों को हिदायत दिया था.
  2. बंदगी पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली हैं.
  3. बंदगी की हरकते शो पर देखकर उनके परिवार वाले बहुत नाराज हैं.

हाल ही में सलमान ने शो पर बंदगी और पुनीश को हिदायत देते हुए कहा था, 'आप लोग नेशनल टेलीविजन पर हैं और यहां आप जो भी करेंगे वह दुनिया वालों को जरूर पता चलेगा. तो आप इस बात का ख्याल रखें कि आप यहां जो कर रहे हैं वह आपके माता-पिता भी देख रहे हैं.' लेकिन, इसके बाबजूद भी यह दोनों लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और नतीजा अब यह हुआ है कि बंदगी के पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई थी.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 'बिग बॉस' के शो पर बंदगी की पुनीश के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण बंदगी के पिता की तबीयत भी खराब हो गई है. बंदगी के एक करीबी ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि बंदगी के पिता को हाई ब्लड प्रेशर के चलते हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था. 

एक सोर्स के मुताबित, ‘बंदगी पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली हैं. वह मिडिल क्लास फैमिली से तालुक्क रखती हैं और बंदगी की हरकते शो पर देखकर उनके परिवार वाले बहुत नाराज हैं. बंदगी के कारण उनके पूरे परिवार की समाज में बदनामी हो रही है और इसी वजह से हाल में बंदगी के पिता को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था.’

बॉलीवुड की खबरें पढ़ें

Trending news